ETV Bharat / state

कांग्रेस ने निकाला RSS का तोड़, ऐसा होगा संगठनात्मक ढांचा

कांग्रेस के आदिवासी, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग और विचार विभाग जैसे विभागों में पदाधिकारियों की नियुक्ति संबंधी कोई नियम नहीं थे, लेकिन अब पार्टी के विभागों का संगठनात्मक ढांचा तय किया गया है. जिसके अनुसार आगामी नियुक्तियां की जाएंगी.

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 11:58 PM IST

सोनिया गांधी

भोपाल। सोनिया गांधी के एआईसीसी के अंतरिम अध्यक्ष बनते ही पार्टी में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब बड़ा बदलाव कांग्रेस पार्टी के विभागों के संगठनात्मक ढांचे में होने जा रहा है. अभी तक पार्टी के आदिवासी, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग और विचार विभाग जैसे विभागों में पदाधिकारियों की नियुक्ति संबंध कोई नियम नहीं थे और न कोई संख्या थी, लेकिन अब पार्टी के विभागों का संगठनात्मक ढांचा तय किया गया है.

कांग्रेस ने निकाला संघ का तोड़

यह संगठनात्मक ढांचा राष्ट्रीय स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक लागू किया जाएगा. एआईसीसी में सभी प्रदेश इकाइयों को एक सर्कुलर भेज कर संगठनात्मक ढांचे में बदलाव के निर्देश दिए हैं. सोनिया गांधी के निर्देश के अनुसार अब जो कांग्रेस के विभागों में संगठनात्मक बदलाव होने वाला है, वह कुछ इस प्रकार होगा.

एआईसीसी स्तर

  • अध्यक्ष -1
  • उपाध्यक्ष - 5
  • राष्ट्रीय संयोजक - 6
  • क्षेत्रीय संयोजक - 4 और 15 सदस्य होंगे.

पीसीसी स्तर

  • अध्यक्ष-1
  • उपाध्यक्ष- 3
  • राज्य संयोजक- 6 और 10 सदस्य होगें.

डीसीसी स्तर

  • अध्यक्ष -1
  • उपाध्यक्ष - 2
  • जिला संयोजक - 3 और 5 सदस्य होगें.

बीसीसी स्तर

  • अध्यक्ष - 1
  • उपाध्यक्ष - 1
  • विकास खंड संयोजक - 2 और 3 सदस्य होंगे.

संगठन महामंत्री राजीव सिंह का बयान
इस बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि एआईसीसी के संगठन महामंत्री वेणुगोपाल ने एक सर्कुलर भेजा है कि पूरे देश में एआईसीसी के अधीन जो भी विभाग काम कर रहे हैं, जिसमें आदिवासी, अल्पसंख्याक, ओबीसी और विचार विभाग जैसे कई विभाग कार्यरत हैं, जो एआईसीसी और सभी प्रदेशों और जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब उन सभी विभागों में एकरूपता के लिए सर्कुलर भेजा गया है. पूरे देश में एक तरह की संरचना इन विभागों की होगी.

नए ढांचे के अनुसार होंगी नियुक्तियां
आईसीसी से लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तक एआईसीसी द्वारा तय संगठनात्मक ढांचा माना जाएगा. एआईसीसी ने उम्मीद की है कि सभी प्रदेशों में विभाग नए ढांचे के अनुरूप गठित किए जाए. इसी आधार पर नियुक्तियां.

भोपाल। सोनिया गांधी के एआईसीसी के अंतरिम अध्यक्ष बनते ही पार्टी में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब बड़ा बदलाव कांग्रेस पार्टी के विभागों के संगठनात्मक ढांचे में होने जा रहा है. अभी तक पार्टी के आदिवासी, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग और विचार विभाग जैसे विभागों में पदाधिकारियों की नियुक्ति संबंध कोई नियम नहीं थे और न कोई संख्या थी, लेकिन अब पार्टी के विभागों का संगठनात्मक ढांचा तय किया गया है.

कांग्रेस ने निकाला संघ का तोड़

यह संगठनात्मक ढांचा राष्ट्रीय स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक लागू किया जाएगा. एआईसीसी में सभी प्रदेश इकाइयों को एक सर्कुलर भेज कर संगठनात्मक ढांचे में बदलाव के निर्देश दिए हैं. सोनिया गांधी के निर्देश के अनुसार अब जो कांग्रेस के विभागों में संगठनात्मक बदलाव होने वाला है, वह कुछ इस प्रकार होगा.

एआईसीसी स्तर

  • अध्यक्ष -1
  • उपाध्यक्ष - 5
  • राष्ट्रीय संयोजक - 6
  • क्षेत्रीय संयोजक - 4 और 15 सदस्य होंगे.

पीसीसी स्तर

  • अध्यक्ष-1
  • उपाध्यक्ष- 3
  • राज्य संयोजक- 6 और 10 सदस्य होगें.

डीसीसी स्तर

  • अध्यक्ष -1
  • उपाध्यक्ष - 2
  • जिला संयोजक - 3 और 5 सदस्य होगें.

बीसीसी स्तर

  • अध्यक्ष - 1
  • उपाध्यक्ष - 1
  • विकास खंड संयोजक - 2 और 3 सदस्य होंगे.

संगठन महामंत्री राजीव सिंह का बयान
इस बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि एआईसीसी के संगठन महामंत्री वेणुगोपाल ने एक सर्कुलर भेजा है कि पूरे देश में एआईसीसी के अधीन जो भी विभाग काम कर रहे हैं, जिसमें आदिवासी, अल्पसंख्याक, ओबीसी और विचार विभाग जैसे कई विभाग कार्यरत हैं, जो एआईसीसी और सभी प्रदेशों और जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब उन सभी विभागों में एकरूपता के लिए सर्कुलर भेजा गया है. पूरे देश में एक तरह की संरचना इन विभागों की होगी.

नए ढांचे के अनुसार होंगी नियुक्तियां
आईसीसी से लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तक एआईसीसी द्वारा तय संगठनात्मक ढांचा माना जाएगा. एआईसीसी ने उम्मीद की है कि सभी प्रदेशों में विभाग नए ढांचे के अनुरूप गठित किए जाए. इसी आधार पर नियुक्तियां.

Intro:भोपाल। सोनिया गांधी के एआईसीसी के अंतरिम अध्यक्ष बनते ही कांग्रेस पार्टी में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब बड़ा बदलाव कांग्रेस पार्टी के विभागों के संगठनात्मक ढांचे में होने जा रहा है।अभी तक कांग्रेस पार्टी के आदिवासी, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग और विचार विभाग जैसे विभागों में पदाधिकारियों की नियुक्ति संबंध ना कोई नियम थे और ना कोई संख्या थी। लेकिन सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनते ही पार्टी के विभागों का संगठनात्मक ढांचा तय कर दिया गया है। अब यह संगठनात्मक ढांचा राष्ट्रीय स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक लागू किया जाएगा।एआईसीसी में सभी प्रदेश इकाइयों को एक सर्कुलर भेज कर संगठनात्मक ढांचे में बदलाव के निर्देश दिए हैं।


Body:सोनिया गांधी के निर्देश के अनुसार अब जो कांग्रेस के विभागों में संगठनात्मक बदलाव होने वाला है, वह कुछ इस प्रकार होगा।

एआईसीसी स्तर

- अध्यक्ष - 1, उपाध्यक्ष - 5, राष्ट्रीय संयोजक - 6, क्षेत्रीय संयोजक - 4 और 15 सदस्य होगें।

पीसीसी स्तर

- अध्यक्ष - 1, उपाध्यक्ष - 3, राज्य संयोजक - 6 और 10 सदस्य होगें।

डीसीसी स्तर

- अध्यक्ष - 1, उपाध्यक्ष - 2, जिला संयोजक - 3 और 5 सदस्य होगें।

बीसीसी स्तर पर

- अध्यक्ष - 1, उपाध्यक्ष - 1, विकास खंड संयोजक - 2 और 3 सदस्य होगें।


Conclusion:इस बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि एआईसीसी के संगठन महामंत्री वेणुगोपाल ने एक सर्कुलर भेजा है कि पूरे देश में एआईसीसी के अधीन जो भी विभाग काम कर रहे हैं। जिसमें आदिवासी, अल्पसंख्याक, ओबीसी और विचार विभाग जैसे कई विभाग कार्यरत है। जो एआईसीसी और सभी प्रदेशों और जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक काम कर रहे हैं। अब उन सभी विभागों में एकरूपता के लिए सर्कुलर भेजा गया है। पूरे देश में एक तरह की संरचना इन विभागों की होगी। एआईसीसी से लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी,जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तक एआईसीसी द्वारा तय संगठनात्मक ढांचा माना जाएगा। एआईसीसी ने उम्मीद की है कि सभी प्रदेशों मैं विभाग नए ढांचे के अनुरूप गठित किए जाएं।इसी आधार पर नियुक्तियां हो और जब गठन हो तो इसी आधार पर हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.