ETV Bharat / state

केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव का दावा, देश की तरक्की से जलने वाले लगा रहे झूठे आरोप, iPhone ने 150 देशों में भेजे मैसेज - अश्विनी वैष्णव का विपक्ष पर हमला

Apple Alert Phone Hacking: एप्पल मोबाइल हैकिंग मामले में केंद्रीय रेल मंत्री और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्च स्तरीय जांच करने के आदेश जारी किए हैं. केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की तरक्की को ये लोग देख नहीं पा रहे हैं. इसलिए विध्वंसकारी राजनीति कर रहे हैं.

iPhone Hacking Case
अश्विनी वैष्णव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 6:25 PM IST

केंद्रीय मंत्री ने एप्पल हैकिंग मामले में जांच के दिए आदेश

भोपाल। एप्पल कंपनी द्वारा जारी किए गए मैसेज के बाद देशभर में मचे सियासी बवाल के बाद मोदी सरकार बचाव में आ गई है. केंद्रीय रेल मंत्री और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने जांच के पहले ही विपक्ष के तमाम आरोपों को फर्जी बता दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "सांसदों और विधायकों की बात जो मैसेज आए हैं, उसको लेकर सरकार बेहद गंभीर है.

उन्होंने कहा कि एप्पल कंपनी द्वारा भारत सहित 150 देश के अपने उपभोक्ताओं को इस तरह के मैसेज भेज कर एडवाइजरी जारी की है. यह सिर्फ एक अलर्ट है और जो आरोप लगाए गए हैं, वह पूरी तरह से फर्जी है."

विपक्ष के आरोपों पर यह बोले केंद्रीय रेल मंत्री: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्षी नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं की आदत है की आलोचना करो. आजादी के बाद से ही इनका एक ही उद्देश्य रहा है कि कैसे अपने परिवार का पेट ज्यादा से ज्यादा भरा जा सके. विपक्षी नेता देश की तरक्की को पचा नहीं पा रहे हैं. देश की उन्नति को देख नहीं पा रहे और इसीलिए विध्वंसकारी राजनीति कर रहे हैं. इन नेताओं के मन में यही है कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और भारत दुनिया में नाम कमा रहा है. ऐसे में कैसे नुकसान पहुंचाया जा सके और लोगों का ध्यान भटकाया जा सके."

विपक्ष द्वारा उनके मोबाइल हैक किए जाने के आरोपी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "एप्पल ने सिर्फ अलर्ट जारी किया है और यह 150 देश में एप्पल उपभोक्ताओं को जारी किया गया है. यह एक हाइपोथेटिकल और एस्टीमेट के आधार पर जारी किए गए हैं. एप्पल ने इसके पहले भी पिछले दिनों एक मैसेज जारी किया था. जिसमें एप्पल उपभोक्ताओं को अपना सिस्टम अपग्रेड करने की अपील की गई थी.

अब प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके दोनों बच्चों के फोन हैक हुए हैं, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है. विपक्ष के आरोप को देखते हुए सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. यह पूरी जांच बेहद उच्च स्तरीय होगी और इसमें एनफोर्समेंट एजेंसी भी शामिल होंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिसके पास भी इस तरह के मैसेज आए हैं, वह सभी जांच में सहयोग करें."

यहां पढ़ें...

विपक्ष ने सरकार पर लगाए हैं फोन टैपिंग के आरोप: मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के पहले एप्पल द्वारा जारी किए गए अलर्ट मैसेज को लेकर तमाम विपक्षी नेताओं ने सरकार पर उनका फोन टैप कराए जाने के आरोप लगाए हैं. सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके ऑफिस में सभी लोगों को एप्पल का नोटिस मिला है.

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में आरोप लगाया कि मेरा फोन ले जाओ मुझे टाइपिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता, हम लड़ते रहेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं. कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी टीएमसी सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार पर उनके फोन और ईमेल को हैक करने के आरोप लगाए. विपक्षी नेताओं उनके आईफोन पर आए मैसेज का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है.

केंद्रीय मंत्री ने एप्पल हैकिंग मामले में जांच के दिए आदेश

भोपाल। एप्पल कंपनी द्वारा जारी किए गए मैसेज के बाद देशभर में मचे सियासी बवाल के बाद मोदी सरकार बचाव में आ गई है. केंद्रीय रेल मंत्री और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने जांच के पहले ही विपक्ष के तमाम आरोपों को फर्जी बता दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "सांसदों और विधायकों की बात जो मैसेज आए हैं, उसको लेकर सरकार बेहद गंभीर है.

उन्होंने कहा कि एप्पल कंपनी द्वारा भारत सहित 150 देश के अपने उपभोक्ताओं को इस तरह के मैसेज भेज कर एडवाइजरी जारी की है. यह सिर्फ एक अलर्ट है और जो आरोप लगाए गए हैं, वह पूरी तरह से फर्जी है."

विपक्ष के आरोपों पर यह बोले केंद्रीय रेल मंत्री: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्षी नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं की आदत है की आलोचना करो. आजादी के बाद से ही इनका एक ही उद्देश्य रहा है कि कैसे अपने परिवार का पेट ज्यादा से ज्यादा भरा जा सके. विपक्षी नेता देश की तरक्की को पचा नहीं पा रहे हैं. देश की उन्नति को देख नहीं पा रहे और इसीलिए विध्वंसकारी राजनीति कर रहे हैं. इन नेताओं के मन में यही है कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और भारत दुनिया में नाम कमा रहा है. ऐसे में कैसे नुकसान पहुंचाया जा सके और लोगों का ध्यान भटकाया जा सके."

विपक्ष द्वारा उनके मोबाइल हैक किए जाने के आरोपी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "एप्पल ने सिर्फ अलर्ट जारी किया है और यह 150 देश में एप्पल उपभोक्ताओं को जारी किया गया है. यह एक हाइपोथेटिकल और एस्टीमेट के आधार पर जारी किए गए हैं. एप्पल ने इसके पहले भी पिछले दिनों एक मैसेज जारी किया था. जिसमें एप्पल उपभोक्ताओं को अपना सिस्टम अपग्रेड करने की अपील की गई थी.

अब प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके दोनों बच्चों के फोन हैक हुए हैं, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है. विपक्ष के आरोप को देखते हुए सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. यह पूरी जांच बेहद उच्च स्तरीय होगी और इसमें एनफोर्समेंट एजेंसी भी शामिल होंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिसके पास भी इस तरह के मैसेज आए हैं, वह सभी जांच में सहयोग करें."

यहां पढ़ें...

विपक्ष ने सरकार पर लगाए हैं फोन टैपिंग के आरोप: मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के पहले एप्पल द्वारा जारी किए गए अलर्ट मैसेज को लेकर तमाम विपक्षी नेताओं ने सरकार पर उनका फोन टैप कराए जाने के आरोप लगाए हैं. सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके ऑफिस में सभी लोगों को एप्पल का नोटिस मिला है.

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में आरोप लगाया कि मेरा फोन ले जाओ मुझे टाइपिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता, हम लड़ते रहेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं. कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी टीएमसी सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार पर उनके फोन और ईमेल को हैक करने के आरोप लगाए. विपक्षी नेताओं उनके आईफोन पर आए मैसेज का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है.

Last Updated : Oct 31, 2023, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.