भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन पत्र पर राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर एपी सिंह ने सुनवाई की है.सुनवाई के बाद एपी सिंह ने कहा कि कि दोनों पक्षों ने अपने पक्ष रख दिए हैं. उनका अध्ययन करने के बाद शाम तक इस पर निर्णय लिया जाएगा.
वहीं मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए नोटिस पर उन्होंने कहा है कि अभी मुझे जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने पर बता दिया जाएगा.मध्यप्रदेश विधानसभा में बीजेपी द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा है कि हो सकता है,विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश किया गया है.
बता दें राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी. जिस पर आज मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर एपी सिंह ने सुनवाई की है.