भोपाल| प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के रिजल्ट घोषित होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है.पीईबी ने परीक्षा के नतीजे जारी करने के पहले ही कुछ अभ्यर्थियों की आंसर शीट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी. जैसे ही इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को लगी उन्होंने प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड में संपर्क शुरू किया. बाद में आनन-फानन में पीईबी ने अपनी वेबसाइट से आंसर शीट्स हटाई.
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट बुधवार शाम को आना था लेकिन बोर्ड की वेबसाइट पर कुछ अभ्यर्थियों की आंसर शीट एक दिन पहले यानी मंगलवार को ही अपलोड कर दी गई थी. गलती के बाद प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का कोई भी अधिकारी जवाब देने से बचता नजर आ रहा है.
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया है. 16 विषयों में अंग्रेजी विषय को छोड़कर 15 विषयों का परीक्षा नतीजे घोषित किया गये है. यह परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच ली गई थी. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.