भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ऐलान किया है कि एनजीओ की मदद के लिए लोक सेवा केंद्रों की तर्ज पर संस्थान बनाया जाएगा. सीएम ने कहा कि जैसे जन समस्याओं के लिए लोक सेवा केंद्र है, वैसे ही एनजीओ के पंजीयन की दिक्कतों को हल करने के लिए जन अभियान परिषद संस्था का गठन होगा. यह परिषद एनजीओ के पंजीयन से लेकर बाकी कामों में मदद करेगी. जन अभियान परिषद के साथियों की ट्रेनिंग होगी. सुशासन संस्थान यह काम करेगा. विकास में जनभागीदारी पर स्वयंसेवी संस्थाओं की कार्यशाला में पहुंचे सीएम शिवराज ने यह घोषणा की.
जलाभिषेक कार्यक्रम में सभी लोग जुटें : सीएम शिवराज ने कहा कि 11अप्रैल से जलाभिषेक कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है. इसमें चेक डेम, स्टॉप डैम, नए तालाब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम जनता की भागीदारी से होगा. उन्होंने कहा कि अब गांव के लोग पानी को बचाने के लिए गंभीर हो गए हैं. इस काम में सभी को अपना योगदान देना है. हम ऊर्जा साक्षरता का काम कर रहे हैं. ढंग से ऊर्जा साक्षरता अभियान चले तो प्रदेश में 4000 करोड रुपए की बचत हो सकती है.
टैक्स सखी ने किया कमाल : सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता और भोपाल में टैक्स सखी ने कमाल किया है. जनभागीदारी का उदाहरण देते हुए सीएम शिवराज ने बताया कि गांव के एनजीओ ने हमारी बहनों को प्रेरित किया और स्व सहायता समूह ने चमत्कार किया. आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था में इनका योगदान 20 हज़ार करोड़ है. भोपाल के ग्रामीण अंचलों में टैक्स सखियों ने 25 लाख के टैक्स की वसूली की है. इसमें भोपाल कलेक्टर का काम तारीफ ए काबिल है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर टैक्स देने की गांव में आदत ही नहीं होती. टैक्स नहीं देते लेकिन भोपाल में टैक्स सखियों ने 25 लाख कलेक्ट किया है, जो कि अपने आप में एक चमत्कार है.
Face To Face: एमपी की बदलेगी फिजा! मप्र सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से जानिए 2023 का रोडमैप
मीडिया पर सीएम शिवराज का तंज : कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा सतत विकास में भागीदारी और अनुभवों को साझा करने के लिए दो दिवसीय स्वयंसेवी सम्मेलन के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभागीदारी से बड़ी से बड़ी लड़ाई आसान हो जाती है. जैसे कि कोविड काल में हमने अनुभव किया. सीएम शिवराज कहा कि मीडिया अच्छे कामों का प्रचार नहीं करता. समाज में अच्छे काम होते हैं लेकिन ये कभी अखबारों की हेडलाइन नहीं बनते, क्योंकि उन्हें लगता है कि इसमें न्यूज़ वैल्यू नहीं है. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि बुंदेलखंड में तालाब बना दिए, पानी बचा दिया तो मुझसे पत्रकार कहते हैं इसमें नया क्या है. कुत्ता आदमी को काटे तो वो न्यूज़ नहीं है बल्कि आदमी जब कुत्ते को काट ले, वही खबर है. (Announcement of Chief Minister Shivraj Singh) ( A new organization for help of NGO)