भोपाल। संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा शौर्य स्मारक की चतुर्थ वर्षगांठ समारोह के रूप में मनाई जाएगी. शौर्य स्मारक में 14 से 16 अक्टूबर तक हर दिन शाम 6 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में आज 14 अक्टूबर को सातवीं वाहिनी विसबल, भोपाल के पुलिस बैण्ड एवं दल द्वारा देशभक्ति गीतों की सांगीतिक प्रस्तुति होगी. समारोह में कोरोना संक्रमण के लिये जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. समारोह की दूसरी शाम 15 अक्टूबर को भोपाल के प्रतिष्ठित रिलायंस म्यूजिक ग्रुप के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये जायेंगे.
तीसरी शाम 16 अक्टूबर को कवि सम्मेलन होगा. इसमें आशीष अनल अवस्थी लखीमपुर, मदनमोहन समर और डॉ अनु सपन भोपाल, डॉ सुरेश अवस्थी कानपुर, सुदीप भोला नई दिल्ली, शशिकांत यादव देवास और राकेश दांगी इंदौर शामिल होंगे.