भोपाल। वर्ल्ड फ्लू को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने आपात बैठक बुलाई है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पशुपालन मंत्री ने वर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रदेश में मांस की बिक्री पर रोक लगाने की बात कह रहे हैं, पशुपालन मंत्री का कहना है कि बर्ड फ्लू का खतरा मांस की बिक्री से होता है, इसीलिए प्रदेश में मांस की बिक्री पर रोक लगाएंगे और उसको लेकर जल्दी एडवाइजरी जारी की जाएगी.
- मांस की बिक्री पर लगेगी रोक- पशुपालन मंत्री
मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद से ही सरकार अलर्ट मोर्ड में है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक बुलाई थी, पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल का कहना है कि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रदेश में मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी और इसको लेकर जल्दी ही एडवाइजरी जारी करेंगे, पशुपालन मंत्री के अनुसार अभी प्राथमिक तौर पर खरगोन और मंदसौर में इस तरीके के मामले सामने आए हैं और सरकार बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास करेगी.
- मुख्यमंत्री ने बताया अपना अनुभव
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्रियों को नसीहत दी थी कि कई बार बंगलों पर दलाल सक्रिय होते हैं और अंदर बाहर होते हुए लोगों को आश्वासन दिलाते हैं कि मंत्री जी से बात हो गई है, उनका काम हो जाएगा, ऐसे दलालों से सभी मंत्रियों को सतर्क रहने की जरुरत है, मुख्यमंत्री की इस नसीहत पर प्रेम सिंह पटेल का कहना है कि मुख्यमंत्री अनुभवी हैं, सांसद रहे हैं, विधायक रहे हैं, 15 साल से मुख्यमंत्री रहे हैं, अनुभव बड़ी चीज होती है, हम नए नए मंत्री बने हैं, इसलिए उनका अनुभव हमारे लिए जरूरी है, हम भी सतर्कता बरतेंगे.