भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों बीजेपी नेताओं की बयानबाजी सुर्खियों में रहीं. इंदौर के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय का मामला ज्यादा चर्चित रहा. जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेताओं की लगातार बयानबाजी जारी रही. बीजेपी से निलंबित नेता अनिल सौमित्र का कहना है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिए बयान के बाद पार्टी से निलंबित चल रहे अनिल सौमित्र ने कहा कि चूक सभी से होती. उसकी सुधार के लिए काम करना चाहिए. वहीं बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को लेकर कहा कि पार्टी को ऐसे मामले में संज्ञान लेना चाहिए.
सौमित्र ने कहा कि उनके खुद के मामले में पार्टी ने शोकाज नोटिस और निलम्बन किया था वो अपना जवाब भी प्रस्तुत कर चुके है. तो पार्टी को उन्हें बहाल करना चाहिए. हालांकि अनिल सौमित्र के इस बयान के बाद पार्टी से उनकी नाराजगी साफ जाहिर होती है. बता दें अनिल सौमित्र ने महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता कहा था.