भोपाल। राजधानी भोपाल में कॉलर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर दो बच्चियों को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू करने के बाद जब बच्चियों से बात की गई तब उन्होंने बताया कि मां ने उन्हें थप्पड़ मार दिए थे, जिससे वह आहत होकर घर से चली आईं.
बैरसिया से भोपाल पहुंचीं : रेस्क्यू टीम ने बताया कि दोनों की उम्र 13 एवं 14 वर्ष है. किशोरियों के मुताबिक उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि मां उन्हें पीट सकती हैं. इसलिए उन्हें गुस्सा आ गया. मां के इस व्यवहार से दोनों किशोरियां काफी आहत हो गईं और बैरसिया में घर से निकलकर घूमते हुए भोपाल आ गईं. उन्होंने सोचा था कि शाम तक वापस चली जाएंगी. इसी दौरान सिटी चाइल्ड लाइन को एक कॉलर ने उन्हें देखकर फोन कर दिया.
बच्ची काे रेस्क्यू कर मां को सौंपने का निर्देश, जानें पूरा मामला
परिजनों के हाथों में सौंपा : चाइल्ड हेल्पलाइन ने बताया कि दोनों बहनें बैरसिया रहने वाली हैं. सिटी चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्चों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सूचना दी. मां ने बताया कि दोनों बहनें आपस में लड़ाई कर रही थीं, और उनकी बात नहीं सुन रही थीं. इसलिए मैंने गुस्से में आकर बच्चों को थप्पड़ मार दिया. बेटियों की काउंसलिंग के बाद घर के सदस्यों की भी काउंसलिंग की गई. उसके बाद बाल कल्याण समिति के आदेश के बाद बच्चों को परिजनों को सौंपा गया. (Two teenagers disappeared from house) (Child helpline rescue and gave family)