भोपाल। मध्यप्रदेश में निजी भवनों में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों को वार्डों में खाली पड़े मनोरंजन व सामुदायिक भवनों में शिफ्ट किया जाएगा. प्रदेश में किराए के मकानों में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या करीब 30 हजार के पार है. सरकार पर 26000 आंगनवाड़ी केंद्रों के निजी भवनों का करीब 40 करोड़ रुपए किराया बाकी है, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है.
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि शिवराज सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों पर करीब 62 करोड़ रुपए बकाया छोड़कर गई थी. सरकार ने 20 करोड़ रुपए चुका दिया है और 20 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया है. बाकी राशि भी जल्द चुका दी जाएगी.
- निजी भवनों में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र खाली पड़े मनोरंजन व सामुदायिक भवनों में किये जाएंगे शिफ्ट.
- प्रदेश भर में किराए के मकानों में चल रहे हैं करीब 30 हजार आंगनवाड़ी केंद्र.
- सरकार पर निजी भवनों का 40 करोड़ रुपए किराया है बाकी.
- शिफ्ट करने की शुरुआत ग्वालियर और शिवपुरी के आंगनवाड़ी केंद्रों से हुई.
- किराया बचाने के लिये आंगनवाड़ी केंद्रों के लिये नये भवन बनाए जाएंगे.