भोपाल। राज्य आनंद संस्थान प्रदेश के लोगों को जागरूक करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए हर महीने अलग-अलग कार्यकमों का आयोजन करेगा. वहीं पश्चिमी देशों की तर्ज पर पहली बार टाइम बैंक तैयार किया जाएगा. इसमें लोग अपने शहर-गांव में समूह बनाकर एक-दूसरे की मदद के लिए समयदान कर उसे टाइम बैंक में दर्ज करा सकेंगे, ताकि जरूरत के समय उन्हें भी मदद मिल सके.
आध्यात्म विभाग द्वारा हर माह अलग-अलग आयोजन किए जाएंगे. इसके माध्यम से लोगों को आनंद के साथ जीवन जीने के तरीके बताए जाएंगे. साथ ही कैसे नकारात्मक सोच को दूर कर सकारात्मक विचारों से जीवन में उत्साह बढ़ाया जाए, इसके बारे में लोगों को सिखाया जाएगा. आध्यात्म विभाग के मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक इस तरह के आयोजनों से डिप्रेशन के शिकार लोगों को उबारने में मदद मिलेगी. जिससे ऐसे लोग उत्साह से जीवन जीते हुए समस्याओं का डटकर सामना कर सकेंगे.
राज्य आनंद संस्थान हर माह विशेष दिवस के मौके पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगा, जो सामाजिक बुराईयों को दूर करने के साथ ही लोगों को जागरूक कर सके. 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस, 20 मार्च को विश्व आनंद दिवस, 22 अप्रैल को मदर अर्थ डे सहित कई आयोजन किए जाएंगे.
वहीं विदेशों की तर्ज पर राज्य आनंद संस्थान मदद के लिए टाइम बैंक बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. संस्थान इसके लिए शहरों और ग्रामीण इलाकों में समूह का गठन करने जा रही है. यह समूह लोगों की जरूरत के समय मदद करेगी और इसे टाइम बैंक में दर्ज कराएगी. इससे समूह में किसी को जरूरत पड़ने पर वह भी लोगों की मदद ले सकेगा.