ETV Bharat / state

गंजबासौदा हादसा: PM-CM की मदद के बाद कमलनाथ ने पीड़ितों के लिए मांगी नौकरी+15 लाख

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 7:20 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 1:07 PM IST

विदिशा के गंजबासौदा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी. इससे पहले प्रदेश सरकार 5-5 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर मृतक के परिजनों और 50-50 हजार रुपए घायलों को देने की घोषणा कर चुकी है. अब कांग्रेस ने इस मुआवजा राशि को बढ़ाने की मांग की है.

ex-gratia of 2 lakh each from PMNRF
PMNRF से मृतक परिजनों को 2 लाख का मुआवजा

भोपाल। विदिशा के गंजबासौदा हादसे में मृतक परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी. प्रदेश सरकार पहले ही जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान कर चुकी है. शुक्रवार को ही मंत्री विश्वास सारंग ने 3 मृतकों के परिवार वालों के घर जाकर सांत्वना दी और मुआवजे का चेक सौंपा था.

  • Anguished by the tragedy in Vidisha, Madhya Pradesh. My condolences to the bereaved families. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives: PM @narendramodi

    — PMO India (@PMOIndia) July 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वो विदिशा में हुए दर्दनाक हादसे से आहत हैं और शोक संतृप्त परिवार के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं. मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे.

mother of the deceased boy
रवि की मां

गुरुवार शाम हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद करीब 30 घण्टे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. शुक्रवार को सबसे पहले गिरे बच्चे रवि समेत 11 अन्य लोगों के शव बरामद कर लिए गए. जबकि 19 लोगों को गुरुवार को ही निकाल लिया गया था. प्रशासन की तरफ से सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने के ऐलान किया गया था. इसमें से कुछ मृतकों के परिजनों को चेक सौंपा भी जा चुका है. इसके अलावा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है.

मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया था. सीएम के निर्देश पर ही 3 मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के चेक सौंपे गए. इस दौरान विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मौजूद रहे. मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.

  • गंजबासौदा कांड में गंभीर लापरवाही सामने आई है। शिकायत मिलने पर पुलिस-प्रशासन तुरंत सक्रिय हो जाता तो हादसा टल जाता। जांच में इन पहलुओं को शामिल किया जाए। राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रु. मुआवजा दे। घायलों को 2 लाख रु. मुआवजा दिया जाए।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने की 15 लाख की डिमांड

इस बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मृतक के परिजनों को 15-15 लाख रुपए की सहायता राशि और सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है. साथ ही घायलों 2 लाख रुपए बतौर मुआवजा देने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर इसे घोर लापरवाही करार दिया. उन्होंने शासन-प्रशासन की लेटलीफी को कटघरे में खड़ा किया है.

deceased ravi
रवि को बचाने में निकली 11 की जान

धीमी गति से हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

कुएं की चौड़ाई काफी कम होने से और कुएं में पानी का स्तर ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी देरी हुई. कुएं का पानी निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करना पड़ी. इस दौरान बार-बार जमीन धंसने की दिक्कतें भी रेस्क्यू टीम के सामने आई. इस मामले में कुल 11 लोगों की मौत हुई है. जिसमें सबसे पहले कुएं में गिरने वाला बच्चा भी शामिल है.

विदिशा हादसा

कैसे हुआ था हादसा ?

गुरुवार की शाम को रवि नाम का बच्चा घर के पास कुएं में पानी भरने गया था. रवि के पिता ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब थी इसलिए वह पानी लेने कुएं पर गया था. पिता कुएं पर पहुंचे तो रवि ने उन्हें बाल्टी देकर घर भेज दिया. रवि के पिता घर पहुंचे ही थे कि लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि रवि कुएं में गिर गया है. रवि के पिता समेत कई लोगों मौके पर पहुंचे थे.काफी देर मशक्कत करने के बाद रवि को बाहर नहीं निकाला जा सका. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे. स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी इसलिए लोग ही रवि को कुएं से बाहर निकालने के लिए मशक्कत कर रहे थे. इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग कुएं के ऊपर बनी गाडर पट्टी की छत पर चढ़ गए. कुएं की छत इतने लोगों का वजन नहीं उठा पाई और कुआं धंस गया.

भोपाल। विदिशा के गंजबासौदा हादसे में मृतक परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी. प्रदेश सरकार पहले ही जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान कर चुकी है. शुक्रवार को ही मंत्री विश्वास सारंग ने 3 मृतकों के परिवार वालों के घर जाकर सांत्वना दी और मुआवजे का चेक सौंपा था.

  • Anguished by the tragedy in Vidisha, Madhya Pradesh. My condolences to the bereaved families. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives: PM @narendramodi

    — PMO India (@PMOIndia) July 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वो विदिशा में हुए दर्दनाक हादसे से आहत हैं और शोक संतृप्त परिवार के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं. मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे.

mother of the deceased boy
रवि की मां

गुरुवार शाम हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद करीब 30 घण्टे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. शुक्रवार को सबसे पहले गिरे बच्चे रवि समेत 11 अन्य लोगों के शव बरामद कर लिए गए. जबकि 19 लोगों को गुरुवार को ही निकाल लिया गया था. प्रशासन की तरफ से सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने के ऐलान किया गया था. इसमें से कुछ मृतकों के परिजनों को चेक सौंपा भी जा चुका है. इसके अलावा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है.

मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया था. सीएम के निर्देश पर ही 3 मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के चेक सौंपे गए. इस दौरान विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मौजूद रहे. मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.

  • गंजबासौदा कांड में गंभीर लापरवाही सामने आई है। शिकायत मिलने पर पुलिस-प्रशासन तुरंत सक्रिय हो जाता तो हादसा टल जाता। जांच में इन पहलुओं को शामिल किया जाए। राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रु. मुआवजा दे। घायलों को 2 लाख रु. मुआवजा दिया जाए।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने की 15 लाख की डिमांड

इस बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मृतक के परिजनों को 15-15 लाख रुपए की सहायता राशि और सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है. साथ ही घायलों 2 लाख रुपए बतौर मुआवजा देने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर इसे घोर लापरवाही करार दिया. उन्होंने शासन-प्रशासन की लेटलीफी को कटघरे में खड़ा किया है.

deceased ravi
रवि को बचाने में निकली 11 की जान

धीमी गति से हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

कुएं की चौड़ाई काफी कम होने से और कुएं में पानी का स्तर ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी देरी हुई. कुएं का पानी निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करना पड़ी. इस दौरान बार-बार जमीन धंसने की दिक्कतें भी रेस्क्यू टीम के सामने आई. इस मामले में कुल 11 लोगों की मौत हुई है. जिसमें सबसे पहले कुएं में गिरने वाला बच्चा भी शामिल है.

विदिशा हादसा

कैसे हुआ था हादसा ?

गुरुवार की शाम को रवि नाम का बच्चा घर के पास कुएं में पानी भरने गया था. रवि के पिता ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब थी इसलिए वह पानी लेने कुएं पर गया था. पिता कुएं पर पहुंचे तो रवि ने उन्हें बाल्टी देकर घर भेज दिया. रवि के पिता घर पहुंचे ही थे कि लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि रवि कुएं में गिर गया है. रवि के पिता समेत कई लोगों मौके पर पहुंचे थे.काफी देर मशक्कत करने के बाद रवि को बाहर नहीं निकाला जा सका. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे. स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी इसलिए लोग ही रवि को कुएं से बाहर निकालने के लिए मशक्कत कर रहे थे. इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग कुएं के ऊपर बनी गाडर पट्टी की छत पर चढ़ गए. कुएं की छत इतने लोगों का वजन नहीं उठा पाई और कुआं धंस गया.

Last Updated : Jul 17, 2021, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.