ETV Bharat / state

बंद फैक्ट्री से अचानक होने लगा अमोनिया गैस का रिसाव - कलेक्टर अविनाश लवानिया

परेवा खेड़ा गांव में एक बंद पड़ी फैक्ट्री से बीती रात अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. जानकारी मिलते ही प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा.

ammonia-gas-leak-in-parewa-village-in-bhopal
अचानक होने लगी गैस रिसाव
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 3:46 PM IST

भोपाल। राजधानी के ईटखेड़ी थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई, जब अचारपुरा पंचायत के परेवा खेड़ा गांव के लोगों को आंखों में अचानक से मिर्ची लगने लगी और एक गैस जैसी दुर्गंध आने लगी. पहले तो लोगों को कुछ समझ ना आया फिर जानकारी मिलने पर पता चला कि गांव में बंद पड़ी बर्फ फैक्ट्री से किसी गैस का रिसाव हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों को यह तकलीफ हो रही है. मामले की जानकारी मिलते ही और गंभीरता को समझते ही खुद कलेक्टर और डीआईजी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले पर काबू पाया. डेढ़ साल से बंद पड़ी बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ.

अविनाश लवानिया, कलेक्टर

अमोनिया गैस का होने लगा रिसाव

दरअसल ईटखेड़ी थाना क्षेत्र के अचारपुरा पंचायत के परेवा खेड़ा गांव में एक बर्फ फैक्ट्री है. जो पिछले डेढ़ साल से बन्द हैं. फैक्ट्री में रखे एक सिलेंडर में अचानक से मंगलवार शाम को अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. गैस का रिसाव होने के कारण फैक्ट्री के आसपास स्थित घरों के लोगों में अचानक से आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की स्थिति निर्मित होने लगी है. बहुत तेज़ दुर्गंध भी आने लगी. ग्रामीण द्वारा तुरंत ही इसकी जानकारी ईटखेड़ी थाना पुलिस को दी गई. जिसके चलते ईंटखेड़ी थाना प्रभारी करण सिंह और बैरसिया उपसंभाग के एसडीओपी केके वर्मा एसडीएम आकाश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के भी संज्ञान में मामला लाया गया. मामले की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर और डीआईजी खुद घटनास्थल पहुंचे.

भोपाल गैस त्रासदी : पीड़ित विधवाओं ने हाथ में कटोरो लेकर किया प्रदर्शन

मौके पर पहुंचा प्रशासन

जैसे ही इस घटना की जानकारी कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी भोपाल इरशाद वाली को मिली. दोनों ही अधिकारी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. गैस के रिसाव पर काबू पाया. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. फिर भी एहतियात के तौर पर फैक्ट्री के आसपास के घरों को खाली करा दिया गया है. डॉक्टर की टीम गांव में भेज दी गई है, जो लोगों की जांच कर रही है. बुधवार सुबह फैक्ट्री के अंदर मौजूद गैस सिलेण्डर्स से वैज्ञानिक तरीके द्वारा गैस को निष्क्रिय किया जाएगा.

भोपाल। राजधानी के ईटखेड़ी थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई, जब अचारपुरा पंचायत के परेवा खेड़ा गांव के लोगों को आंखों में अचानक से मिर्ची लगने लगी और एक गैस जैसी दुर्गंध आने लगी. पहले तो लोगों को कुछ समझ ना आया फिर जानकारी मिलने पर पता चला कि गांव में बंद पड़ी बर्फ फैक्ट्री से किसी गैस का रिसाव हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों को यह तकलीफ हो रही है. मामले की जानकारी मिलते ही और गंभीरता को समझते ही खुद कलेक्टर और डीआईजी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले पर काबू पाया. डेढ़ साल से बंद पड़ी बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ.

अविनाश लवानिया, कलेक्टर

अमोनिया गैस का होने लगा रिसाव

दरअसल ईटखेड़ी थाना क्षेत्र के अचारपुरा पंचायत के परेवा खेड़ा गांव में एक बर्फ फैक्ट्री है. जो पिछले डेढ़ साल से बन्द हैं. फैक्ट्री में रखे एक सिलेंडर में अचानक से मंगलवार शाम को अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. गैस का रिसाव होने के कारण फैक्ट्री के आसपास स्थित घरों के लोगों में अचानक से आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की स्थिति निर्मित होने लगी है. बहुत तेज़ दुर्गंध भी आने लगी. ग्रामीण द्वारा तुरंत ही इसकी जानकारी ईटखेड़ी थाना पुलिस को दी गई. जिसके चलते ईंटखेड़ी थाना प्रभारी करण सिंह और बैरसिया उपसंभाग के एसडीओपी केके वर्मा एसडीएम आकाश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के भी संज्ञान में मामला लाया गया. मामले की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर और डीआईजी खुद घटनास्थल पहुंचे.

भोपाल गैस त्रासदी : पीड़ित विधवाओं ने हाथ में कटोरो लेकर किया प्रदर्शन

मौके पर पहुंचा प्रशासन

जैसे ही इस घटना की जानकारी कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी भोपाल इरशाद वाली को मिली. दोनों ही अधिकारी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. गैस के रिसाव पर काबू पाया. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. फिर भी एहतियात के तौर पर फैक्ट्री के आसपास के घरों को खाली करा दिया गया है. डॉक्टर की टीम गांव में भेज दी गई है, जो लोगों की जांच कर रही है. बुधवार सुबह फैक्ट्री के अंदर मौजूद गैस सिलेण्डर्स से वैज्ञानिक तरीके द्वारा गैस को निष्क्रिय किया जाएगा.

Last Updated : Feb 17, 2021, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.