भोपाल। राजधानी भोपाल में आज बुधवार को देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है. देर शाम वह भोपाल आएंगे उसके बाद अगले दिन यानी 27 जुलाई को वह वापस दिल्ली चले जाएंगे. उनके दौरे को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. इसके साथ ही भोपाल पुलिस द्वारा लोगों की सुविधा के लिए इस पूरे दौरे के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. विभाग ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी है. राजधानी में 26 जुलाई को अमित शाह के भोपाल भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी.
स्टेट हैंगर से बीजेपी कार्यालय तक आवागमन के दौरान
यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था-समय शाम-05ः30 बजे: इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी.
मालवाहक, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन-समय शाम-05ः30 बजे: रोशनपुरा चौराहे से पाॅलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चौराहे से गांधी पार्क तिराहा, मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड नम्बर-1, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मानसरोहर तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. नये शहर से प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
दो पहिया, चार पहिया वाहन- समय शाम-07ः30 से 08ः00 बजे तक: रोशनपुरा चौराहे से पाॅलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा, मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड नम्बर-1, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मानसरोहर तिराहा तक आवागमन के दौरान मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा. अतः नए भोपाल से पुराने भोपाल जाने के लिए लिली चौराहा, काली मन्दिर तलैया से बुधवारा, मोती मस्जिद, रायल मार्केट एवं काली मन्दिर तलैया से हमीदिया रोड की ओर आवागमन कर सकेंगे. बैरागढ़ एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे. भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर एवं राजगढ-ब्यावरा की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग: 7ः30 से 8ः00 बजे के मध्य लालघाटी से स्टेट हेंगर तिराहे की ओर सामान्य वाहन जीप व कार दुपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंन्धित रहेगा. अतः समय का प्रबंधन करते हुए एयरपोर्ट जाने के लिए निम्न मार्ग का उपयोग करें. राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान समय शाम-07ः30 बजे:
- - VVIP आगमन के दौरान मानसरोवर तिराहा से 7 नम्बर चौराहा की ओर से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात आवागमन पूर्णता बंद रहेगा.
- - VVIP आगमन के दौरान 7 नम्बर चौराहा से मानसरोवर तिराहा की ओर से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात आवागमन पूर्णता बंद रहेगा.
- - 7 नम्बर चौराहा से मानसरोवर की ओर जाने के लिए 6 नम्बर से प्रगति होकर मानसरोवर की ओर एवं 7 नम्बर चौराहा से ओल्ड केम्पियन स्कूल होकर नर्मदा अस्पताल की ओर से अपने गंतव्य की ओर आवागमन कर सकेंगे.
- - इसी प्रकार मानसरोवर तिराहा से 7 नम्बर चौराहा, व्यापम चौराहा, लिंक रोड़ नम्बर-1 की ओर जाने के लिए प्रगति चौराहा होकर शिवाजी नगर, व्यापम चौराहा लिंक रोड़ नम्बर-1 की ओर जा सकेंगे.
- - मानसरोवर तिराहा से अरेरा कालोनी, शाहपुरा चुना भट्टी कोलार रोड़ की ओर जाने के लिए गणेश मंदिर तिराहा से 10 नम्बर मार्केट, या सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर, एडवोकेट गोधा मार्ग से दस नंबर चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.