भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना में एक बार फिर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े की जनसुनवाई में पहुंचे बैरसिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोल खेड़ी पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने गांव के सरपंच पर आरोप लगाया है कि सरपंच पैसे नहीं दे रहा है और उसके लिए वह रिश्वत की मांग कर रहा है. रिश्वत नहीं देने पर पैसा जारी नहीं कर रहा है जिससे वह परेशान हो रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सरपंच ज्ञान सिंह को कुछ पैसे भी दिए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी सरपंच प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे नहीं दे रहा है और रिश्वत की मांग कर रहा है. वहीं पूरे मामले पर भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने जांच कराकर मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.