ETV Bharat / state

आज से खुले सभी नेशनल पार्क: 12 अक्टूबर तक बुकिंग फुल, जानें बुकिंग, ट्रैवल, स्टे, खर्च से लेकर सभी जानकारी - संजय डुबरी नेशनल पार्क

एक अक्टूबर यानी आज से मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क (Tiger Reserve and National Park) पर्यटकों के लिए खुल गए हैं. 21 सितंबर से इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है. तीन नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल भी हो चुकी हैं. यदि आप घुमने की योजना बना रहे है, तो हमारी यह खबर जरूर पढ़ लें.

All national parks will open from October 1
1 अक्टूबर से खुलेंगे सभी नेशनल पार्क
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 8:42 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क (Tiger Reserve and National Park) एक अक्टूबर यानी शुक्रवार से खुल गए हैं. पर्यटकों के लिए वन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. ऑनलाइन बुकिंग में पर्यटकों की पहली पसंद कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) बना है. बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय टाइगर रिजर्व में भी टूरिस्ट बुकिंग करवा रहे हैं.

वन्यप्राणी प्रधान मुख्य वन संरक्षक आलोक कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन के चलते 12 अक्टूबर तक तीन नेशनल पार्क में बुकिंग फुल हो गई हैं. बाकी तीन नेशनल पार्कों में भी 70 से 80 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी हैं. यहां घूमने क्यों जाना चाहिए? कैसे पहुंच सकते हैं? कितना खर्च आएगा? इस खबर में पढ़िए पूरी जानकारी...

India has the largest number of tigers in the world
दुनियाभर में सबसे ज्यादा बाघ भारत में हैं

विश्व में बाघों की संख्या 4200 हैं, इसमें से सबसे ज्यादा बाघ (2967) भारत में पाए जाते हैं.

Most tigers in Kanha National Park
कान्हा नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा बाघ

कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों की पहली पसंद बना है, इसमें सबसे ज्यादा 118 बाघ मौजूद हैं.

Most Vultures in Panna National Park
पन्ना नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा गिद्ध

पन्ना नेशनल पार्क में पर्यटकों को गिद्ध देखने को मिलेंगे, दुनिया में सबसे ज्यादा 750 गिद्ध यहीं हैं.

115 tigers and more than 300 species of wildlife in Bandhavgarh National Park
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 115 बाघ और कई 300 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजाती

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 115 बाघ और कई 300 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजाती हैं.

Tourists especially black panthers are found in Pench National Park
पेंच नेशनल पार्क में पर्यटक विशेषकर ब्लैक पैंथर पाए जाते हैं

पेंच नेशनल पार्क में पर्यटक विशेषकर ब्लैक पैंथर देखने जाते हैं, सबसे ज्यादा ब्लैक पैंथर यहीं हैं.

More than 50 tigers and more than 200 species of wildlife in Satpura Tiger Reserve
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 50 से ज्यादा बाघ और 200 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजातियां

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 50 से ज्यादा बाघ और 200 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजातियां हैं.

Along with tigers, crocodiles and bears also exist in Sanjay Dubri National Park
संजय डुबरी नेशनल पार्क में बाघ के साथ-साथ घड़ियाल और भालू भी

संजय डुबरी नेशनल पार्क में बाघ के साथ-साथ घड़ियाल और भालू भी देखने को मिल सकते हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क (Tiger Reserve and National Park) एक अक्टूबर यानी शुक्रवार से खुल गए हैं. पर्यटकों के लिए वन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. ऑनलाइन बुकिंग में पर्यटकों की पहली पसंद कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) बना है. बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय टाइगर रिजर्व में भी टूरिस्ट बुकिंग करवा रहे हैं.

वन्यप्राणी प्रधान मुख्य वन संरक्षक आलोक कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन के चलते 12 अक्टूबर तक तीन नेशनल पार्क में बुकिंग फुल हो गई हैं. बाकी तीन नेशनल पार्कों में भी 70 से 80 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी हैं. यहां घूमने क्यों जाना चाहिए? कैसे पहुंच सकते हैं? कितना खर्च आएगा? इस खबर में पढ़िए पूरी जानकारी...

India has the largest number of tigers in the world
दुनियाभर में सबसे ज्यादा बाघ भारत में हैं

विश्व में बाघों की संख्या 4200 हैं, इसमें से सबसे ज्यादा बाघ (2967) भारत में पाए जाते हैं.

Most tigers in Kanha National Park
कान्हा नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा बाघ

कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों की पहली पसंद बना है, इसमें सबसे ज्यादा 118 बाघ मौजूद हैं.

Most Vultures in Panna National Park
पन्ना नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा गिद्ध

पन्ना नेशनल पार्क में पर्यटकों को गिद्ध देखने को मिलेंगे, दुनिया में सबसे ज्यादा 750 गिद्ध यहीं हैं.

115 tigers and more than 300 species of wildlife in Bandhavgarh National Park
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 115 बाघ और कई 300 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजाती

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 115 बाघ और कई 300 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजाती हैं.

Tourists especially black panthers are found in Pench National Park
पेंच नेशनल पार्क में पर्यटक विशेषकर ब्लैक पैंथर पाए जाते हैं

पेंच नेशनल पार्क में पर्यटक विशेषकर ब्लैक पैंथर देखने जाते हैं, सबसे ज्यादा ब्लैक पैंथर यहीं हैं.

More than 50 tigers and more than 200 species of wildlife in Satpura Tiger Reserve
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 50 से ज्यादा बाघ और 200 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजातियां

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 50 से ज्यादा बाघ और 200 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजातियां हैं.

Along with tigers, crocodiles and bears also exist in Sanjay Dubri National Park
संजय डुबरी नेशनल पार्क में बाघ के साथ-साथ घड़ियाल और भालू भी

संजय डुबरी नेशनल पार्क में बाघ के साथ-साथ घड़ियाल और भालू भी देखने को मिल सकते हैं.

Last Updated : Oct 1, 2021, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.