भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क (Tiger Reserve and National Park) एक अक्टूबर यानी शुक्रवार से खुल गए हैं. पर्यटकों के लिए वन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. ऑनलाइन बुकिंग में पर्यटकों की पहली पसंद कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) बना है. बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय टाइगर रिजर्व में भी टूरिस्ट बुकिंग करवा रहे हैं.
वन्यप्राणी प्रधान मुख्य वन संरक्षक आलोक कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन के चलते 12 अक्टूबर तक तीन नेशनल पार्क में बुकिंग फुल हो गई हैं. बाकी तीन नेशनल पार्कों में भी 70 से 80 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी हैं. यहां घूमने क्यों जाना चाहिए? कैसे पहुंच सकते हैं? कितना खर्च आएगा? इस खबर में पढ़िए पूरी जानकारी...
विश्व में बाघों की संख्या 4200 हैं, इसमें से सबसे ज्यादा बाघ (2967) भारत में पाए जाते हैं.
कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों की पहली पसंद बना है, इसमें सबसे ज्यादा 118 बाघ मौजूद हैं.
पन्ना नेशनल पार्क में पर्यटकों को गिद्ध देखने को मिलेंगे, दुनिया में सबसे ज्यादा 750 गिद्ध यहीं हैं.
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 115 बाघ और कई 300 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजाती हैं.
पेंच नेशनल पार्क में पर्यटक विशेषकर ब्लैक पैंथर देखने जाते हैं, सबसे ज्यादा ब्लैक पैंथर यहीं हैं.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 50 से ज्यादा बाघ और 200 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजातियां हैं.
संजय डुबरी नेशनल पार्क में बाघ के साथ-साथ घड़ियाल और भालू भी देखने को मिल सकते हैं.