ETV Bharat / state

Factionalism in BJP : बीजेपी में अंदरखाने सब ठीक नहीं, नड्डा के स्वागत मंच पर गृह मंत्री नरोत्तम को नहीं मिली जगह तो हुए नाराज - नड्डा के स्वागत मंच पर गृह मंत्री नरोत्तम को नहीं मिली जगह

बीजेपी में अंदरखाने सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. स्टेट हैंगर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए बनाए गए मंच पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जगह नहीं मिली. वह मंच पर गए लेकिन अपने लिए कुर्सी न देखकर नाराज हो गए और मंच से नीचे उतर गए. जब नड्डा मंच पर पहुंचे तो फिर नरोत्तम मिश्रा फिर मंच पर पहुंचे. (All is not well inside BJP) (Home Minister Narottam not get place at stage) (Home minister Narottam Mishra angry)

Home Minister Narottam not get place at stage
नड्डा के स्वागत मंच पर गृह मंत्री नरोत्तम को नहीं मिली जगह
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 2:40 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 3:45 PM IST

भोपाल। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा बेटा भोपाल पहुंचे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया. राजधानी भोपाल को भगवा में रंग दिया गया. पेड़ों को भी भगवा कर दिया. नड्डा के स्वागत के लिए सड़को और चौराहे पर बीजेपी के झंडा लहरा रहे हैं. स्टेट हैंगर पर स्वागत समारोह के दौरान कई कुर्सियां लगाई गईं. लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की कुर्सी नहीं थी. वह मंच पर एक बार आए फिर नीचे उतर गए.

नड्डा के स्वागत मंच पर गृह मंत्री नरोत्तम को नहीं मिली जगह

नड्डा आए तो फिर मंच पर पहुंचे नरोत्तम : इसके बाद बाद में जब जेपी नड्डा मंच पर पहुंचे तो वह भी पहुंचे. यहां मंत्री विश्वास सारंग में उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठने का आग्रह किया. मंच पर राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंकजा मुंडे, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी सहित अनेक नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने किया.

नड्डा ने कांग्रेस पर कसा तंज : मंच पर पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि कल मुझे कांग्रेस के एक नेता मिले. मैंने कहा कि तुम्हारा हाल बहुत खराब है तो उन्होंने कहा कि होगा क्यों नहीं. मैंने पूछा कि तुम्हारी पार्टी में क्या चल रहा है. इस पर वह कहने लगे कि नड्डा जी 40 तो हमारे यहां महामंत्री हैं और 156 मंत्री हैं. और कार्यकर्ता कोई नहीं है. नड्डा ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी के अंदर का खोखलापन बताता है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ भाजपा के पास नेता हैं, नीति है, नीयत है.

Home Minister Narottam not get place at stage
जेपी नड्डा का स्वागत

बीजेपी में कार्यकर्ता हैं और वातावरण है : नड्डा ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और वातावरण भी है. राजनीति में सफल होने के लिए नेता चाहिए, नीति चाहिए, कार्यक्रम चाहिए, कार्यकर्ता चाहिए और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए वातावरण चाहिए. आज किसी पार्टी में कहीं नेता नहीं हैं, कहीं नीति नहीं है, कहीं नीयत नहीं है, कहीं वातावरण नहीं है, कहीं कार्यकर्ता नहीं हैं.

JP Nadda MP Visit: भाजपा के चुनावी संग्राम का आज बजेगा बिगुल, तीन दिन के विशेष दौरे पर भोपाल पहुंचे जेपी नड्डा

बीजेपी कार्यालय में भी अनूठा स्वागत : बीजेपी द्वार पर जेपी नड्डा का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. आदिवासियों ने नृत्य करते हुए उनका स्वागत किया. बैंड वालों के लिए मंच बनाया गया, जो कि राष्ट्रवादी धुनों और वंदे मातरम् ,हनुमान चालीसा का गान करते रहे. नड्डा के स्वागत की तैयारियां बीते सात दिन से की जा रही थीं. (All is not well inside BJP) (Home Minister Narottam not get place at stage) (Home minister Narottam Mishra angry)

भोपाल। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा बेटा भोपाल पहुंचे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया. राजधानी भोपाल को भगवा में रंग दिया गया. पेड़ों को भी भगवा कर दिया. नड्डा के स्वागत के लिए सड़को और चौराहे पर बीजेपी के झंडा लहरा रहे हैं. स्टेट हैंगर पर स्वागत समारोह के दौरान कई कुर्सियां लगाई गईं. लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की कुर्सी नहीं थी. वह मंच पर एक बार आए फिर नीचे उतर गए.

नड्डा के स्वागत मंच पर गृह मंत्री नरोत्तम को नहीं मिली जगह

नड्डा आए तो फिर मंच पर पहुंचे नरोत्तम : इसके बाद बाद में जब जेपी नड्डा मंच पर पहुंचे तो वह भी पहुंचे. यहां मंत्री विश्वास सारंग में उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठने का आग्रह किया. मंच पर राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंकजा मुंडे, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी सहित अनेक नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने किया.

नड्डा ने कांग्रेस पर कसा तंज : मंच पर पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि कल मुझे कांग्रेस के एक नेता मिले. मैंने कहा कि तुम्हारा हाल बहुत खराब है तो उन्होंने कहा कि होगा क्यों नहीं. मैंने पूछा कि तुम्हारी पार्टी में क्या चल रहा है. इस पर वह कहने लगे कि नड्डा जी 40 तो हमारे यहां महामंत्री हैं और 156 मंत्री हैं. और कार्यकर्ता कोई नहीं है. नड्डा ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी के अंदर का खोखलापन बताता है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ भाजपा के पास नेता हैं, नीति है, नीयत है.

Home Minister Narottam not get place at stage
जेपी नड्डा का स्वागत

बीजेपी में कार्यकर्ता हैं और वातावरण है : नड्डा ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और वातावरण भी है. राजनीति में सफल होने के लिए नेता चाहिए, नीति चाहिए, कार्यक्रम चाहिए, कार्यकर्ता चाहिए और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए वातावरण चाहिए. आज किसी पार्टी में कहीं नेता नहीं हैं, कहीं नीति नहीं है, कहीं नीयत नहीं है, कहीं वातावरण नहीं है, कहीं कार्यकर्ता नहीं हैं.

JP Nadda MP Visit: भाजपा के चुनावी संग्राम का आज बजेगा बिगुल, तीन दिन के विशेष दौरे पर भोपाल पहुंचे जेपी नड्डा

बीजेपी कार्यालय में भी अनूठा स्वागत : बीजेपी द्वार पर जेपी नड्डा का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. आदिवासियों ने नृत्य करते हुए उनका स्वागत किया. बैंड वालों के लिए मंच बनाया गया, जो कि राष्ट्रवादी धुनों और वंदे मातरम् ,हनुमान चालीसा का गान करते रहे. नड्डा के स्वागत की तैयारियां बीते सात दिन से की जा रही थीं. (All is not well inside BJP) (Home Minister Narottam not get place at stage) (Home minister Narottam Mishra angry)

Last Updated : Jun 1, 2022, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.