भोपाल। शहर में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की नवगठित पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के हित के लिए किए जाने वाले कामों की रूपरेखा बनाई गई. इस दौरान कमेटी के नवगठित सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई. इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलतरण अटवाल शामिल हुए, जिन्होंने ट्रांसपोर्ट व्यापारियों की समस्याओं पर विचार रखा.
इस कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई ताकि उनको आने वाली समस्याओं का समाधान किस तरह से किया जा सके, इसे लेकर भी विचार मंथन किया गया. ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि देशभर के ट्रांसपोर्ट ने संगठित होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान संगठन द्वारा ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के हित में कई निर्णय लिए गए.