ETV Bharat / state

शनिवार को भी जारी रहा एमपी का 'सियासी बुखार', देखिए सियासी दंगल का हर एंगल

मध्यप्रदेश की राजनीति इन दिनों हर रोज एक नए रंग में रंगती नजर आ रही है. हर दिन एक नया मोड आ रहा है. मध्यप्रदेश में दिनभर के इस सियासी दंगल में देखिए आज क्या कुछ खास रहा...

All day political developments in Madhya Pradesh
दिनभर का सियासी दंगल
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 9:21 PM IST

शनिवार को जयपुर में मौजूद कांग्रेस के सभी विधायक करीब एक बजे मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे, कांग्रेस के इन विधायकों की जिम्मेदारी उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को सौंपी गई.

संकटमोचन की शरण में MLA

स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलुरु में रुके सिंधिया समर्थक विधायक भोपाल वापस आ सकते हैं. इसी के साथ ही कल यानि रविवार को कैबिनेट बैठक होने की जानकारी भी दी गई. इस बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री जयपुर से लौटने की बात कही गई.

दोपहर दो बजे आगर में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार के मजबूत होने की बात कहते हुए बताया कि कांग्रेस के पास 121 विधायकों का समर्थन है, जबकि फ्लोर टेस्ट की स्थिति में बीजेपी के कई विधायक हमारे साथ आएंगे.

सरकार की मजबूती का दावा

यहां प्रोफेसर पद से इस्तीफा मंजूर होने के बाद राज्यसभा के लिए बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया.

All day political developments in Madhya Pradesh
राज्यसभा का रास्ता साफ

दोपहर करीब दो बजकर 40 मिनट पर खबर आई कि गुरूग्राम में मौजूद बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा सत्र के दिन ही वापस भोपाल आएंगे.

मानेसर में बीजेपी विधायक

दोपहर पौने तीन बजे सीएम हाउस पर बजट सत्र को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक की गई, वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने प्रेस कांफ्रेंस की.

रामनिवास की प्रेस वार्ता

करीब तीन बजे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल लाल जी टंडन से मुलाकात करने राजभवन गए और उन्हें प्रदेश चल सियासी खींचतान की जानकारी दी.

All day political developments in Madhya Pradesh
शिवराज सिंह की राज्यपाल से मुलाकात

इसी बीच संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार प्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना पर सरकार डॉक्टरों से चर्चा कर रही है, चिकित्सकों से सलाह लेने के बाद ही बजट सत्र पर कोई फैसला लिया जाएगा.

फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार सरकार

वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और महाधिवक्ता शशांक शेखर के साथ की बैठक. इस बीच खबर आई कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा सकती है.

सीएम हाउस में अहम बैठक

इधर शिवराज और राज्यपाल दोपहर तीन बजे से चार बजे के बीच बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह और रामपाल सिंह और भूपेंद्र सिंह शामिल हैं, इन सभी ने शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित घर पर एक मीटिंग की.

चार बजे प्लोर टेस्ट की मांग को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल हरियाणा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और मध्यप्रदेश के पूर्व महाअधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव के साथ राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे.

राज्यपाल से मिली बीजेपी

बीजेपी के फ्लोर टेस्ट की मांग पर शाम को कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट की मांग से बड़ा मजाक और कुछ नहीं हो सकता. 22 विधायकों को बीजेपी ने बंधक बना रखा है और बंधक तो कुछ भी कहेगा. उन विधायकों को स्पीकर के सामने लाए पहले, जब तक इस्तीफे की पुष्टि नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस सरकार बहुमत में है.

फ्लोर टेस्ट की मांग पर पलटवार

इसी बीच कल रविवार को कांग्रेस विधायकों की भोपाल रवानगी की खबर सामने आई. शाम 6.30 बजे संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह ने व्हिप जारी करने का जिक्र किया और मंत्री गोविंद सिंह के बयान के बाद शाम सात बजे मुख्यसचिव एसआर मोहंती डीजीपी विवेक जौहरी के साथ सीएम हाउस पहुंचे इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहे.

सरकार ने जारी किया व्हिप

विधायकों के भोपाल पहुंचने को लेकर बनी डामाडोल स्थिति के बीच संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने व्हिप जारी कर दिया, अब विधानसभा के प्रत्येक विधायक को संसद के सत्र के लिए उपस्थित होना होगा और किसी भी विधायक के गैरहाजिर होने पर कार्रवाई की जाएगी.

शाम पौने आठ बजे कैबिनेट मंत्री तरुण भनोत मुख्यमंत्री निवास से निकले और कहा कि विधानसभा की कोई भी प्रक्रिया विधायकों के बिना पूरी नहीं हो सकती, विधायक भोपाल पहुंचे सरकार हर टेस्ट के लिए तैयार है. संवैधानिक कार्रवाई पर भनोत ने कहा- विधानसभा अध्यक्ष नियमपूर्वक काम करेंगे. जनादेश हमारे साथ है, एक गिरोह है जो जनादेश को लूटने का काम कर रहा है, मध्यप्रदेश की जनता उनको माफ नहीं करेगी.

विधायकों को भोपाल लाना अहम

शाम करीब आठ बजे सिंधिया समर्थक छह पूर्व मंत्री इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और प्रभुराम चौधरी के इस्तीफे विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार कर लिए.

All day political developments in Madhya Pradesh
इन मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर

शनिवार साढ़े आठ बजे के करीब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा . पत्र में सीएम ने मध्यप्रदेश में बने हालातों का जिक्र करते हुए लिखा कि गृहमंत्री को इस और ध्यान देना चाहिए, उन्होंने कांग्रेस विधायकों बंदी बनाए जाने की बात पर अमित शाह से स्टेटमेंट देने की अपेक्षा की.

शनिवार को जयपुर में मौजूद कांग्रेस के सभी विधायक करीब एक बजे मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे, कांग्रेस के इन विधायकों की जिम्मेदारी उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को सौंपी गई.

संकटमोचन की शरण में MLA

स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलुरु में रुके सिंधिया समर्थक विधायक भोपाल वापस आ सकते हैं. इसी के साथ ही कल यानि रविवार को कैबिनेट बैठक होने की जानकारी भी दी गई. इस बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री जयपुर से लौटने की बात कही गई.

दोपहर दो बजे आगर में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार के मजबूत होने की बात कहते हुए बताया कि कांग्रेस के पास 121 विधायकों का समर्थन है, जबकि फ्लोर टेस्ट की स्थिति में बीजेपी के कई विधायक हमारे साथ आएंगे.

सरकार की मजबूती का दावा

यहां प्रोफेसर पद से इस्तीफा मंजूर होने के बाद राज्यसभा के लिए बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया.

All day political developments in Madhya Pradesh
राज्यसभा का रास्ता साफ

दोपहर करीब दो बजकर 40 मिनट पर खबर आई कि गुरूग्राम में मौजूद बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा सत्र के दिन ही वापस भोपाल आएंगे.

मानेसर में बीजेपी विधायक

दोपहर पौने तीन बजे सीएम हाउस पर बजट सत्र को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक की गई, वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने प्रेस कांफ्रेंस की.

रामनिवास की प्रेस वार्ता

करीब तीन बजे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल लाल जी टंडन से मुलाकात करने राजभवन गए और उन्हें प्रदेश चल सियासी खींचतान की जानकारी दी.

All day political developments in Madhya Pradesh
शिवराज सिंह की राज्यपाल से मुलाकात

इसी बीच संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार प्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना पर सरकार डॉक्टरों से चर्चा कर रही है, चिकित्सकों से सलाह लेने के बाद ही बजट सत्र पर कोई फैसला लिया जाएगा.

फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार सरकार

वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और महाधिवक्ता शशांक शेखर के साथ की बैठक. इस बीच खबर आई कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा सकती है.

सीएम हाउस में अहम बैठक

इधर शिवराज और राज्यपाल दोपहर तीन बजे से चार बजे के बीच बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह और रामपाल सिंह और भूपेंद्र सिंह शामिल हैं, इन सभी ने शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित घर पर एक मीटिंग की.

चार बजे प्लोर टेस्ट की मांग को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल हरियाणा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और मध्यप्रदेश के पूर्व महाअधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव के साथ राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे.

राज्यपाल से मिली बीजेपी

बीजेपी के फ्लोर टेस्ट की मांग पर शाम को कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट की मांग से बड़ा मजाक और कुछ नहीं हो सकता. 22 विधायकों को बीजेपी ने बंधक बना रखा है और बंधक तो कुछ भी कहेगा. उन विधायकों को स्पीकर के सामने लाए पहले, जब तक इस्तीफे की पुष्टि नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस सरकार बहुमत में है.

फ्लोर टेस्ट की मांग पर पलटवार

इसी बीच कल रविवार को कांग्रेस विधायकों की भोपाल रवानगी की खबर सामने आई. शाम 6.30 बजे संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह ने व्हिप जारी करने का जिक्र किया और मंत्री गोविंद सिंह के बयान के बाद शाम सात बजे मुख्यसचिव एसआर मोहंती डीजीपी विवेक जौहरी के साथ सीएम हाउस पहुंचे इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहे.

सरकार ने जारी किया व्हिप

विधायकों के भोपाल पहुंचने को लेकर बनी डामाडोल स्थिति के बीच संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने व्हिप जारी कर दिया, अब विधानसभा के प्रत्येक विधायक को संसद के सत्र के लिए उपस्थित होना होगा और किसी भी विधायक के गैरहाजिर होने पर कार्रवाई की जाएगी.

शाम पौने आठ बजे कैबिनेट मंत्री तरुण भनोत मुख्यमंत्री निवास से निकले और कहा कि विधानसभा की कोई भी प्रक्रिया विधायकों के बिना पूरी नहीं हो सकती, विधायक भोपाल पहुंचे सरकार हर टेस्ट के लिए तैयार है. संवैधानिक कार्रवाई पर भनोत ने कहा- विधानसभा अध्यक्ष नियमपूर्वक काम करेंगे. जनादेश हमारे साथ है, एक गिरोह है जो जनादेश को लूटने का काम कर रहा है, मध्यप्रदेश की जनता उनको माफ नहीं करेगी.

विधायकों को भोपाल लाना अहम

शाम करीब आठ बजे सिंधिया समर्थक छह पूर्व मंत्री इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और प्रभुराम चौधरी के इस्तीफे विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार कर लिए.

All day political developments in Madhya Pradesh
इन मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर

शनिवार साढ़े आठ बजे के करीब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा . पत्र में सीएम ने मध्यप्रदेश में बने हालातों का जिक्र करते हुए लिखा कि गृहमंत्री को इस और ध्यान देना चाहिए, उन्होंने कांग्रेस विधायकों बंदी बनाए जाने की बात पर अमित शाह से स्टेटमेंट देने की अपेक्षा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.