भोपाल। मध्य प्रदेश में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. बेंगलुरु से कांग्रेस के सभी विधायक और मंत्री भोपाल पहुंच रहे हैं. कुछ ही देर में कांग्रेस के सभी विधायक और मंत्री एयरपोर्ट से सीधा विधानसभा पहुंचेंगे और विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को इस्तीफा देंगे. विधायकों और मंत्री के आने से पहले ही भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
जिला पुलिस बल सहित एसटीएफ एवं पुलिस के जवान यहां मौजूद हैं.