ETV Bharat / state

Remdesivir black marketing: मुख्य आरोपी आकाश दुबे पर 7,500 का इमाम घोषित - आरोपी पर इनाम घोषित

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला जेके अस्पताल का आकाश दुबे 9 दिन बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब उस पर इनाम घोषित किया है. आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को अब साढ़े 7 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.

The main accused Akash Dubey
मुख्य आरोपी आकाश दुबे
author img

By

Published : May 22, 2021, 5:21 PM IST

भोपाल। राजधानी में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले मुख्य आरोपी आकाश दुबे पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है. आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को अब पुलिस साढ़े 7 हजार रुपए का इनाम देगी. आकाश से इंजेक्शन खरीदने वाले इंदौर सीट कवर के मालिक समेत तीन लोगों को पकड़ने के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश है.

  • जबलपुर “नर पिशाच” के बाद एक और “नर पिशाच”। शिवराज जी आप इस “नर पिशाच” आकाश दुबे को पहचानते हैं ना? देखते हैं आप क्या कार्रवाई करते हैं। pic.twitter.com/18xrSmDscu

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • चार आरोपियों में से तीन आरोपी गिरफ्तार

दरअसल तीनों आरोपियो की गिरफ्तारी की भनक मुख्य आरोपी को लग गई थी और वह मौके से फरार हो गया. कोलार पुलिस ने गत 13 मई की रात 12 बजे सिग्नेचर रेसीडेंसी के पास कुछ संदिग्धों को पकड़ा था. उनकी पहचान सिग्नेचर रेसडेंसी कोलार निवासी अंकित सलूजा दिलप्रीत उर्फ नानू सलूजा और ग्रीन मिडोज अरेरा हिल्स निवासी आकाश सक्सेना के रूप में हुई. दिलप्रीत उर्फ नानू की इंदौर सीट कवर नाम से एमपी नगर में शॉप है. उनके पास से पुलिस ने मौके से 5 इंजेक्शन जब्त किए थे. अंकित ने बताया कि 28 अप्रैल 2021 में उसने जेके अस्पताल में काम करने वाले आकाश दुबे से इंजेक्शन 25 हजार में खरीदा था. उसने आकाश को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए थे. इस मामले में पुलिस ने आकाश को भी आरोपी बनाया था.

''शिवराज जी आप इस 'नर पिशाच' आकाश दुबे को पहचानते हैं ना'' ?

  • कई राजनेताओं के साथ हुए फोटो वायरल

आकाश दुबे के साथ कई राजनेताओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आकाश की तस्वीर पोस्ट की था. वहीं, बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने दिग्विजय सिंह के साथ आशीष ठाकुर की तस्वीर पोस्ट की है. आशीष को इंदौर में हुई रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में पकड़ा गया है.

भोपाल। राजधानी में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले मुख्य आरोपी आकाश दुबे पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है. आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को अब पुलिस साढ़े 7 हजार रुपए का इनाम देगी. आकाश से इंजेक्शन खरीदने वाले इंदौर सीट कवर के मालिक समेत तीन लोगों को पकड़ने के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश है.

  • जबलपुर “नर पिशाच” के बाद एक और “नर पिशाच”। शिवराज जी आप इस “नर पिशाच” आकाश दुबे को पहचानते हैं ना? देखते हैं आप क्या कार्रवाई करते हैं। pic.twitter.com/18xrSmDscu

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • चार आरोपियों में से तीन आरोपी गिरफ्तार

दरअसल तीनों आरोपियो की गिरफ्तारी की भनक मुख्य आरोपी को लग गई थी और वह मौके से फरार हो गया. कोलार पुलिस ने गत 13 मई की रात 12 बजे सिग्नेचर रेसीडेंसी के पास कुछ संदिग्धों को पकड़ा था. उनकी पहचान सिग्नेचर रेसडेंसी कोलार निवासी अंकित सलूजा दिलप्रीत उर्फ नानू सलूजा और ग्रीन मिडोज अरेरा हिल्स निवासी आकाश सक्सेना के रूप में हुई. दिलप्रीत उर्फ नानू की इंदौर सीट कवर नाम से एमपी नगर में शॉप है. उनके पास से पुलिस ने मौके से 5 इंजेक्शन जब्त किए थे. अंकित ने बताया कि 28 अप्रैल 2021 में उसने जेके अस्पताल में काम करने वाले आकाश दुबे से इंजेक्शन 25 हजार में खरीदा था. उसने आकाश को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए थे. इस मामले में पुलिस ने आकाश को भी आरोपी बनाया था.

''शिवराज जी आप इस 'नर पिशाच' आकाश दुबे को पहचानते हैं ना'' ?

  • कई राजनेताओं के साथ हुए फोटो वायरल

आकाश दुबे के साथ कई राजनेताओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आकाश की तस्वीर पोस्ट की था. वहीं, बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने दिग्विजय सिंह के साथ आशीष ठाकुर की तस्वीर पोस्ट की है. आशीष को इंदौर में हुई रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में पकड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.