भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता अजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने उपचुनाव में काग्रेस उम्मीदवारों को भारी मतों से चुनाव जिताने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा है कि, 'अब भाजपा को सबक सिखाने का समय आ गया है. मध्य प्रदेश से पूरे देश में संदेश जाना चाहिए कि, लोभी विधायकों द्वारा दल बदलकर जबरन उपचुनाव थोपने की परिपाटी को जनता ने सिरे से नकार दिया है. जैसा मध्यप्रदेश में हुआ, वैसा पूरे देश में दोबारा ना हो, वरना सरकार गिराने का खेल और सौदेबाजी की राजनीति पूरे देश को बर्बाद कर देगी'.
उन्होंने लिखा है कि, 'हमें कांग्रेस के उन गद्दारों को आइना दिखाना है, जिन्होंने लालच के कारण अपना ईमान बेचने में जरा भी संकोच नहीं किया. कांग्रेस मातृ संस्था के साथ धोखा किया. जनता के कीमती वोट और विश्वास का अपमान किया. इन लोगों को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि, भाजपा उन्हें मन से कभी स्वीकार नहीं करेगी. हमारे सामने कई उदाहरण हैं कि, जो भाजपा में गए थे, अंततः अपमान का घूंट पीकर कांग्रेस में वापस आ गए. तेल और पानी कभी समरस नहीं हो सकते हैं. अब जो चुनाव हो गए हैं, वो लोभ और लालच के कारण होंगे, जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी.
अजय सिंह ने लिखा है कि, 'दलबदलू और उनके स्वनामधन्य नेताओं को हर जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है. काले झंडे दिखाए जा रहे हैं, गद्दारों वापस जाओ के नारे लगाए जा रहे हैं. स्थानीय भाजपा अपने ही नेताओं के कार्यक्रम से नदारद हैं. यह विरोध ठीक उसी तरह का है, जिस तरह पिछले चुनाव में भाजपा विधायकों का उनके क्षेत्र की जनता ने किया था, उन्हें क्षेत्र से भगा दिया था, धोखेबाज और लोभी नेताओं को जनता नकार रही है. कांग्रेस के लिए अनुकूल संकेत हैं. इसका लाभ लेकर मतदाताओं को सच्चाई से अवगत कराएं. भाजपा द्वारा धांधलियां करने की योजना है, जिसे सतर्क और सावधान रहकर विफल करना है'.
उन्होंने लिखा है कि, 'शासकीय उपक्रम जन अभियान परिषद के लोगों से विशेष सावधान रहने की जरूरत है. इसका दुरुपयोग शुरू हो गया है, इनके द्वारा मतदाता सूची के प्रत्येक पन्ने में उल्लेखित मतदाताओं को गुमराह करने के लिए पन्ना प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं. उन्हें चुनाव कार्य से दूर रखने के लिए निर्वाचन अधिकारियों को लिखकर आग्रह करें. चुनाव आयोग ने पिछली बार परिषद के लोगों पर कार्रवाई भी की थी, अब भी बेशर्मी से फिर सक्रिय हैं'. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निष्ठा और मेहनत रंग लाएगी और कांग्रेस फिर एक बार मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी.