भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Ajay Singh) ने बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. अजय सिंह ने ट्वीट (Tweet) कर कहा है कि "जो लोग भी यह कयास लगा रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूं, वो इस काल्पनिक विचार को खत्म कर दें, मेरी आत्मा कांग्रेसी है." अजय सिंह ने इस ट्वीट में साफ कर दिया है कि वे बीजेपी ज्वॉइन नहीं करेंगे.
-
लोकतंत्र में वैमनस्य का कोई स्थान नहीं है| सौजन्यता का यह अर्थ कतई नहीं लगाना चाहिए कि मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूँ| जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूँ,उन सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे इस कल्पनाशील विचार को त्याग दें| मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस पार्टी के साथ है|
— Ajay Singh (@ASinghINC) September 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लोकतंत्र में वैमनस्य का कोई स्थान नहीं है| सौजन्यता का यह अर्थ कतई नहीं लगाना चाहिए कि मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूँ| जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूँ,उन सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे इस कल्पनाशील विचार को त्याग दें| मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस पार्टी के साथ है|
— Ajay Singh (@ASinghINC) September 25, 2021लोकतंत्र में वैमनस्य का कोई स्थान नहीं है| सौजन्यता का यह अर्थ कतई नहीं लगाना चाहिए कि मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूँ| जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूँ,उन सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे इस कल्पनाशील विचार को त्याग दें| मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस पार्टी के साथ है|
— Ajay Singh (@ASinghINC) September 25, 2021
अजय सिंह ने ट्वीट कर कयासों पर लगाया विराम
अजय सिंह (Ajay Singh) ने अपने ट्वीट में लिखा कि "लोकतंत्र में वैमनस्य का कोई स्थान नहीं है. सौजन्यता का यह अर्थ कतई नहीं लगाना चाहिए कि मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूं. जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूं, उन सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे इस कल्पनाशील विचार को त्याग दें. मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस पार्टी के साथ है."
नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद उठे थे सवाल
पिछले दिनों 2 दिन के भीतर अजय सिंह (Ajay Singh) और नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) की दो बार मुलाकात होने के बाद सियासी गलियारों में खबरें बनने लगी थी कि अजय सिंह कांग्रेस छोड़ सकते हैं. अपने जन्मदिन के दो दिन पहले अजय सिंह नरोत्तम मिश्रा से उनके बंगले पर जाकर मिले थे. अजय सिंह के जन्मदिन के दिन नरोत्तम मिश्रा अजय सिंह के बंगले पर बधाई देने पहुंचे थे. नरोत्तम मिश्रा और अजय सिंह की मुलाकात ने उनके कांग्रेस छोड़ने के कयासों को हवा दे दी थी.
मुर्गे के Birthday पार्टी में Doggy को निमंत्रण! काजू-कतली के साथ परोसा गया श्रीखंड
लगातार कम हुआ अजय सिंह का कद
साल 2018 में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में अजय सिंह (Ajay Singh) अपने ही गढ़ चुरहट में चुनाव हार गए, बीजेपी के शरदेंदु तिवारी ने उन्हें चुनाव हरा दिया. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अजय सिंह सतना से टिकट चाहते थे लेकिन पार्टी ने उन्हें सीधी से टिकट दिया. अजय सिंह लोकसभा चुनाव भी हार गए. इसके बाद कई बार आम सभाओं में अजय सिंह का दुख सामने आया. कई बार अजय सिंह यह कहते हुए नजर आए कि उन्हें अपनों ने चुनाव में हरवाया.
अपनी ही पार्टी के नेताओं पर उठाए थे सवाल
कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए अजय सिंह (Ajay Singh) ने कई बार अपनी ही पार्टी के फैसलों पर सवाल भी उठाए थे. फरवरी 2020 में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए अजय सिंह यह तक कह गए थे कि अब पार्टी में उनकी सुनी नहीं जाती है. अगर क्षेत्र का कुछ काम करवाना हो तो अपनी ही पार्टी की सरकार के मंत्रियों के चक्कर काटना पड़ते हैं.
"अजय सिंह कांग्रेस में थे, हैं और आगे भी बने रहेंगे"
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने अजय सिंह के बीजेपी जाने की अटकलों पर बात की. विवेक तन्खा ने कहा कि सौजन्य मुलाकातों का मतलब यह नहीं है कि अजय सिंह बीजेपी में जा रहे हैं. सभी बड़े नेताओं में मेल मुलाकातें तो चलती ही रहती हैं तन्खा ने कहा कि अजय सिंह कांग्रेस में थे, हैं और आगे भी बने रहेंगे.