भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विमान सीट मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सांसद साध्वी प्रज्ञा पहले ही इस मामले में अपनी सफाई पेश कर चुकी हैं. अब स्पाइसजेट एयरलाइंस ने मामले में सफाई पेश करते हुए बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है जिस फ्रंटलाइन सीट की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर मांग कर रही थीं, वह इमरजेंसी सीट थी और व्हील चेयर पर बैठे व्यक्तियों को वह सीट नहीं दी जाती है.
स्पाइसजेट एयरलाइंस की ओर से सफाई दी गई कि दिल्ली भोपाल फ्लाइट में कुल 78 सीटें होती हैं, इस विमान की पहली लाइन इमरजेंसी लाइन होती है और व्हीलचेयर पर सवार यात्रियों को इस लाइन में सीट नहीं दी जाती है. इमरजेंसी सीट व्हील चेयर वाले यात्री को देने से यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर व्हील चेयर पर बैठ विमान में सवार हुई थीं. विमान का टिकट उनकी एयरलाइंस से बुक नहीं हुआ था, ऐसे में उनके पास प्रज्ञा ठाकुर के व्हील चेयर पर आने की जानकारी पहले से नहीं थी. इसीलिए नियमों के मुताबिक ही प्रज्ञा ठाकुर को सीट नहीं दी गई है. उन्होंने फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यह निर्णय लिया है.