ETV Bharat / state

AIIMS Bhopal: दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बुजुर्ग महिला की भोपाल एम्स में सफल सर्जरी, आहार नली में बीमारी, पानी पीना भी मुश्किल था

भोपाल एम्स में एक बुजुर्ग महिला की जटिल सर्जरी की गई है. उसकी आहार नली में बड़ी समस्या थी. ये बीमारी 10 लाख में से किसी एक की होती है. अब महिला स्वस्थ है और सामान्य तरीके से भोजन ग्रहण कर रही है. AIIMS Bhopal Successful surgery

AIIMS Bhopal Successful surgery
दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बुजुर्ग महिला की भोपाल एम्स में सफल सर्जरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 4:28 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के एम्स में जटिल बीमारी से ग्रसित भर्ती बुजुर्ग महिला की सफल सर्जरी की गई है. महिला को बातचीत करने के अलावा सांस लेने में बहुत तकलीफ थी. वह खाना खाने और पानी पीने तक में असमर्थ हो गई थी. 75 साल की बुजुर्ग महिला की आहार नली की एम्स में सफल सर्जरी की गई है. यह जटिल सर्जरी सर्जिकल गैस्ट्रोएंटकोलॉजी और ईएनटी विभाग के विशेषज्ञों ने की है. एम्स के डॉक्टरों के अनुसार यह एक दुर्लभ बीमारी है. AIIMS Bhopal Successful surgery

पानी तक नहीं पी पाती थी : डॉक्टर्स ने बताया कि यह बीमारी 10 लाख लोगों में से एक को होती है. इस बीमारी का नाम मेगाओसोफेगस है. भोपाल में एम्स में भर्ती बुजुर्ग महिला को मेगाओसोफेगस के साथ अचलासिया कार्डिया भी था. भोपाल एम्स के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. विशाल गुप्ता ने बताया कि इस बीमारी की वजह से मरीज की आहार नली की मसल्स और नसों में सूजन आ जाती है. साथ ही वो सख्त हो जाती हैं, जिसके कारण खाना या पानी अंदर नहीं पहुंच पाता. AIIMS Bhopal Successful surgery

ये खबरें भी पढ़ें...

अब स्वस्थ है महिला : इस बीमारी में आहार नली में अटके भोजन के कारण ही सीने में दर्द व भारीपन जैसी दिक्कतें मरीज को आती हैं. डॉ. विशाल गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले भोजन नली में एक ट्यूब डालकर दबाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद ईएनटी विभाग के डॉ. विकास गुप्ता और उनकी टीम ने एक आपातकालीन डीकंप्रेसिंग प्रक्रिया की. जिसमें आहार नली से लगभग 800 मिलीलीटर भोजन और तरल पदार्थ निकाला गया. इसके कुछ दिन बाद दूसरी प्रक्रिया में सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों ने भोजन नली में सुधार करने के लिए ऑपरेशन किया. मरीज अब सामान्य है. खाना खा रही है और पूरी तरह से ठीक है. AIIMS Bhopal Successful surgery

भोपाल। राजधानी भोपाल के एम्स में जटिल बीमारी से ग्रसित भर्ती बुजुर्ग महिला की सफल सर्जरी की गई है. महिला को बातचीत करने के अलावा सांस लेने में बहुत तकलीफ थी. वह खाना खाने और पानी पीने तक में असमर्थ हो गई थी. 75 साल की बुजुर्ग महिला की आहार नली की एम्स में सफल सर्जरी की गई है. यह जटिल सर्जरी सर्जिकल गैस्ट्रोएंटकोलॉजी और ईएनटी विभाग के विशेषज्ञों ने की है. एम्स के डॉक्टरों के अनुसार यह एक दुर्लभ बीमारी है. AIIMS Bhopal Successful surgery

पानी तक नहीं पी पाती थी : डॉक्टर्स ने बताया कि यह बीमारी 10 लाख लोगों में से एक को होती है. इस बीमारी का नाम मेगाओसोफेगस है. भोपाल में एम्स में भर्ती बुजुर्ग महिला को मेगाओसोफेगस के साथ अचलासिया कार्डिया भी था. भोपाल एम्स के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. विशाल गुप्ता ने बताया कि इस बीमारी की वजह से मरीज की आहार नली की मसल्स और नसों में सूजन आ जाती है. साथ ही वो सख्त हो जाती हैं, जिसके कारण खाना या पानी अंदर नहीं पहुंच पाता. AIIMS Bhopal Successful surgery

ये खबरें भी पढ़ें...

अब स्वस्थ है महिला : इस बीमारी में आहार नली में अटके भोजन के कारण ही सीने में दर्द व भारीपन जैसी दिक्कतें मरीज को आती हैं. डॉ. विशाल गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले भोजन नली में एक ट्यूब डालकर दबाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद ईएनटी विभाग के डॉ. विकास गुप्ता और उनकी टीम ने एक आपातकालीन डीकंप्रेसिंग प्रक्रिया की. जिसमें आहार नली से लगभग 800 मिलीलीटर भोजन और तरल पदार्थ निकाला गया. इसके कुछ दिन बाद दूसरी प्रक्रिया में सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों ने भोजन नली में सुधार करने के लिए ऑपरेशन किया. मरीज अब सामान्य है. खाना खा रही है और पूरी तरह से ठीक है. AIIMS Bhopal Successful surgery

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.