ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने ली फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक, जल्द क्लेम राशि देने के दिए निर्देश

मंत्रालय में कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक ली. जिसमें मंत्री सचिन यादव ने फसल बीमा कंपनियों को किसानों की फसल बर्बादी की क्लेम राशि का जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.

Agriculture Minister Sachin Yadav
Agriculture Minister Sachin Yadav
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 5:01 AM IST

भोपाल। मंत्रालय में कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में मंत्री सचिन यादव ने फसल बीमा कंपनियों को तहसील स्तर पर भी टोल फ्री नंबर शुरू करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही फोन ना लगने की शिकायत को भी दूर करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

मंत्रालय में फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक

बैठक के दौरान कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि बीमा क्लॉज के अनुसार किसान को 72 घण्टे के भीतर फसल हानि की सूचना संबंधित बीमा कम्पनी को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कम्पनियों के टोल फ्री नंबर पर अक्सर फोन नहीं लगता. कृषि मंत्री ने इस समस्या को दूर करने के लिये फसल बीमा कम्पनियों को तहसील स्तर पर टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए.

कृषि मंत्री ने कहा कि सभी फसल बीमा कम्पनियां तहसील स्तर पर नियुक्त कर्मचारियों और फसल हानि की सूचना देने वाले किसानों की जानकारी दो दिन में पेश करें. उन्होंने कहा कि किसान को फसल बीमा राशि की अंशदान की रसीद देना भी सुनिश्चित किया जाए. कृषि मंत्री ने निर्देशित किया कि फसल हानि पर जल्द ही नियमानुसार क्लेम राशि का भुगतान किया जाना शुरू करें .

Agriculture Minister Sachin Yadav in review meeting
समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री सचिन यादव

ये हैं खरीफ-2019 के लिये फसल बीमा के आंकड़े

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रदेश के 27 लाख 64 हजार किसानों की फसलों का खरीफ-2019 के लिये 15 हजार 221 करोड़ 52 लाख रूपये का बीमा किया गया. किसानों की कुल 54 लाख 58 हजार 8 सौ 66 हेक्टेयर कृषि भूमि इसमें शामिल थी. बीमा प्रीमियम के लिये किसानों का अंशदान 352 करोड़ 62 लाख रूपये और राज्यांश 509 करोड़ 60 लाख रूपये का है. किसानों को नियमानुसार फसल नुकसानी का क्लेम जल्द ही दिलाया जाएगा .

भोपाल। मंत्रालय में कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में मंत्री सचिन यादव ने फसल बीमा कंपनियों को तहसील स्तर पर भी टोल फ्री नंबर शुरू करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही फोन ना लगने की शिकायत को भी दूर करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

मंत्रालय में फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक

बैठक के दौरान कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि बीमा क्लॉज के अनुसार किसान को 72 घण्टे के भीतर फसल हानि की सूचना संबंधित बीमा कम्पनी को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कम्पनियों के टोल फ्री नंबर पर अक्सर फोन नहीं लगता. कृषि मंत्री ने इस समस्या को दूर करने के लिये फसल बीमा कम्पनियों को तहसील स्तर पर टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए.

कृषि मंत्री ने कहा कि सभी फसल बीमा कम्पनियां तहसील स्तर पर नियुक्त कर्मचारियों और फसल हानि की सूचना देने वाले किसानों की जानकारी दो दिन में पेश करें. उन्होंने कहा कि किसान को फसल बीमा राशि की अंशदान की रसीद देना भी सुनिश्चित किया जाए. कृषि मंत्री ने निर्देशित किया कि फसल हानि पर जल्द ही नियमानुसार क्लेम राशि का भुगतान किया जाना शुरू करें .

Agriculture Minister Sachin Yadav in review meeting
समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री सचिन यादव

ये हैं खरीफ-2019 के लिये फसल बीमा के आंकड़े

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रदेश के 27 लाख 64 हजार किसानों की फसलों का खरीफ-2019 के लिये 15 हजार 221 करोड़ 52 लाख रूपये का बीमा किया गया. किसानों की कुल 54 लाख 58 हजार 8 सौ 66 हेक्टेयर कृषि भूमि इसमें शामिल थी. बीमा प्रीमियम के लिये किसानों का अंशदान 352 करोड़ 62 लाख रूपये और राज्यांश 509 करोड़ 60 लाख रूपये का है. किसानों को नियमानुसार फसल नुकसानी का क्लेम जल्द ही दिलाया जाएगा .

Intro: (रेडी टू अपलोड)

फसल बीमा कंपनियां फसल हानि पर यथाशीघ्र क्लेम राशि का करें भुगतान- कृषि मंत्री

भोपाल | प्रदेश में किसानों को फसल बीमा का लाभ जल्द से जल्द मिल सके इसे दृष्टिगत रखते हुए मंत्रालय में किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री सचिन यादव के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई . इस बैठक में मंत्री सचिन यादव ने फसल बीमा कंपनियों को तहसील स्तर पर भी टोल फ्री नंबर शुरू करने के निर्देश दिए हैं , साथ ही फोन ना लगने की शिकायत को भी दूर करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं .


Body:बैठक के दौरान कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि बीमा क्लॉज के अनुसार किसान को 72 घण्टे के भीतर फसल हानि की सूचना संबंधित बीमा कम्पनी को देना चाहिए . उन्होंने कहा कि कम्पनियों द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर अक्सर फोन नहीं लगता . कृषि मंत्री ने इस समस्या को दूर करने के लिये फसल बीमा कम्पनियों को तहसील स्तर पर टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिये .

कृषि मंत्री ने कहा कि सभी फसल बीमा कम्पनियां तहसील स्तर नियुक्त कर्मचारियों तथा फसल हानि की सूचना देने वाले किसानों की जानकारी दो दिन में प्रस्तुत करें . उन्होंने कहा कि किसान को फसल बीमा राशि की अंशदान की रसीद देना भी सुनिश्चित किया जाए . कृषि मंत्री ने निर्देशित किया कि फसल हानि पर यथाशीघ्र नियमानुसार क्लेम राशि का भुगतान किया जाना शुरू करें . Conclusion:27 लाख से अधिक किसानों की फसलों का 15 हजार करोड़ से अधिक का बीमा

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रदेश के 27 लाख 64 हजार किसानों की फसलों का खरीफ-2019 के लिये 15 हजार 221 करोड़ 52 लाख रूपये का बीमा किया गया . किसानों की कुल 54 लाख 58 हजार 8 सौ 66 हेक्टेयर कृषि भूमि इसमें शामिल थी . बीमा प्रीमियम के लिये किसानों का अंशदान 352 करोड़ 62 लाख रूपये तथा राज्यांश 509 करोड़ 60 लाख रूपये का है . किसानों को नियमानुसार फसल नुकसानी का क्लेम यथाशीघ्र दिलाया जाएगा .

बैठक में संचालक कृषि संजीव सिंह, अपर संचालक बी.एम. सहारे तथा एआईसी, बजाज, न्यू इण्डिया, ओरिएंटल, रिलायन्स, इफ्को-टोकियो बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.