ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने पूर्व सीएम पर बोला हमला, कहा- फर्जी आंकड़ों की मदद से हासिल किया कृषि कर्मण अवार्ड - कृषि कर्मण अवार्ड

कमलनाथ सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने फर्जी आंकड़े जारी कर कृषि कर्मण अवार्ड हासिल किया था.

कृषि मंत्री सचिन यादव का शिवराज पर आरोप
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 12:03 AM IST

भोपाल। शिवराज सिंह सरकार के समय मध्यप्रदेश को लगातार कृषि कर्मण अवार्ड हासिल हुए थे. उस समय प्रदेश की कृषि विकास दर भी 24 फीसदी दर्ज की गई थी. लेकिन प्रदेश में कमलनाथ सरकार आते ही यह आंकड़ा गिरकर 19 फीसदी पर पहुंच गया. इस विषय पर कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार में कृषि विकास दर के फर्जी आंकड़े जारी किए गए, जब इन आंकड़ों की हमने जांच कराई, तब असलियत सामने आई है.

कृषि मंत्री सचिन यादव का शिवराज पर आरोप

कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है कि सरकार बनने के बाद हमने शिवराज सिंह सरकार के समय के आंकड़ों की जांच कराई. खासकर उन आंकड़ों की जो भाजपा ने अपने कार्यकाल में कृषि विकास दर के लिए जारी किए थे. जांच में पता चला कि झूठी वाहवाही लूटने के लिए ये आंकड़ों की बाजीगरी की गई थी.

ये थे असली आंकड़े

सचिन यादव ने जांच के आंकड़े बताते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में प्रदेश की कृषि विकास दर -1.9 प्रतिशत, 2014-15 में 1.3 प्रतिशत, 2015-16 में -4.1 प्रतिशत और 2016-17 में 0.1 प्रतिशत थी, जिससे साफ है कि पूर्व की सरकार ने झूठे आंकड़े पेश किए थे.

शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश को लहगातार कृषि कर्मण अवार्ड मिले थे, यहां तक कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई कृषि विकास दर भी दर्ज की गई थी. पिछले दिनों प्रदेश पहुंचा नीति आयोग के दल एग्रीकल्चर ग्रोथ ज्यादा होने के बाबजूद भी दूसरे सेक्टरों को लाभ न मिलने पर आश्चर्य जताया था, जिसके बाद से ही कमलनात सरकार इसकी जांच करा रहा थी.

भोपाल। शिवराज सिंह सरकार के समय मध्यप्रदेश को लगातार कृषि कर्मण अवार्ड हासिल हुए थे. उस समय प्रदेश की कृषि विकास दर भी 24 फीसदी दर्ज की गई थी. लेकिन प्रदेश में कमलनाथ सरकार आते ही यह आंकड़ा गिरकर 19 फीसदी पर पहुंच गया. इस विषय पर कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार में कृषि विकास दर के फर्जी आंकड़े जारी किए गए, जब इन आंकड़ों की हमने जांच कराई, तब असलियत सामने आई है.

कृषि मंत्री सचिन यादव का शिवराज पर आरोप

कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है कि सरकार बनने के बाद हमने शिवराज सिंह सरकार के समय के आंकड़ों की जांच कराई. खासकर उन आंकड़ों की जो भाजपा ने अपने कार्यकाल में कृषि विकास दर के लिए जारी किए थे. जांच में पता चला कि झूठी वाहवाही लूटने के लिए ये आंकड़ों की बाजीगरी की गई थी.

ये थे असली आंकड़े

सचिन यादव ने जांच के आंकड़े बताते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में प्रदेश की कृषि विकास दर -1.9 प्रतिशत, 2014-15 में 1.3 प्रतिशत, 2015-16 में -4.1 प्रतिशत और 2016-17 में 0.1 प्रतिशत थी, जिससे साफ है कि पूर्व की सरकार ने झूठे आंकड़े पेश किए थे.

शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश को लहगातार कृषि कर्मण अवार्ड मिले थे, यहां तक कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई कृषि विकास दर भी दर्ज की गई थी. पिछले दिनों प्रदेश पहुंचा नीति आयोग के दल एग्रीकल्चर ग्रोथ ज्यादा होने के बाबजूद भी दूसरे सेक्टरों को लाभ न मिलने पर आश्चर्य जताया था, जिसके बाद से ही कमलनात सरकार इसकी जांच करा रहा थी.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सरकार के समय मध्यप्रदेश को लगातार कृषि कर्मण अवार्ड हासिल हुए। मध्यप्रदेश की कृषि विकास दर भी इस दौरान 24 फीसदी दर्ज की गई। लेकिन प्रदेश में कमलनाथ सरकार आते ही एक साल भी पूरा नहीं हुआ और यह दर गिरकर 19 फ़ीसदी पर पहुंच गई है। इस मामले में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने पूर्ववर्ती शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार में कृषि विकास दर के फर्जी आंकड़े जारी किए गए। जब इन आंकड़ों की हमने जांच कराई, तब असलियत सामने आई है।


Body:दरअसल, शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए मध्य प्रदेश को गेहूं और धान उत्पादन में लगातार कृषि कर्मण अवार्ड मिले।यहां तक कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई कृषि विकास दर भी दर्ज की गई। जो कि 24 फ़ीसदी तक पहुंच गई थी। पिछले दिनों जब नीति आयोग का दल मध्य प्रदेश आया था तो उसने भी एग्रीकल्चर ग्रोथ को लेकर आश्चर्य जताते हुए कहा था कि अगर किसी स्टेट की एग्रीकल्चर ग्रोथ कितनी ज्यादा है, लेकिन इतनी ज्यादा कृषि विकास दर का फायदा मध्य प्रदेश के दूसरे सेक्टर में क्यों देखने नहीं मिलता है। अब मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने भी शिवराज सरकार की पेश की गई कृषि विकास दर पर सवाल खड़े किए हैं। सचिन यादव का कहना है कि सरकार बदलते ही जब हमने इन आंकड़ों की जाच कराई। तब हमें आंकड़ों की बाजीगरी समझ आई।


Conclusion:कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है कि सरकार बनने के बाद हमने शिवराज सिंह सरकार के समय के आंकड़ों की जांच कराई खासकर उन आंकड़ों की जो भाजपा ने अपने कार्यकाल में कृषि विकास दर के आंकड़े जारी किए थे। जो सिर्फ कागजों तक सीमित थे और धरातल से पूरी तरह दूर थे। अपनी झूठी वाहवाही लूटने के लिए यह आंकड़ों की बाजीगरी की गई थी।हमने जब इसकी जांच की तो पता चला कि वर्ष 2013- 14 में मध्यप्रदेश की कृषि विकास दर -.19 थी। वर्ष 2014-15 में 1.3 प्रतिशत, वर्ष 2015-16 में - 4.1 % और 2016-17 में .1 थी।इन स्थिति से साफ है कि पूर्व की सरकार ने झूठे आंकड़े पेश किए थे।शिवराज सरकार की झूठ की पोल खोलने का काम इन आंकड़ों ने किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.