भोपाल। कृषि मंत्री सचिन यादव ने मंडी बोर्ड के कार्यों की समीक्षा कि और कहा कि अपूर्ण मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का कार्य सात दिन में पूरा किया जाए, जिससे किसानों को लाभ मिल सके, बैठक में बोर्ड प्रबंध निदेशक अशोक वर्मा, संचालक कृषि अभियांत्रिकी राजीव चौधरी उपस्थित रहे.
उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, साथ ही मण्डी बोर्ड की विभिन्न योजनाओं में किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर सभी कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे करने के निर्देश दिये.
मंत्री सचिन यादव ने पीपीपी मोड पर मण्डियों में सारटेक्स सिस्टम तथा कचरा प्रबंधन से जैविक खाद निर्माण इकाई स्थापना की संभावनाओं पर शीघ्र काम करने को कहा और, प्रत्येक मण्डी में ऑर्गेनिक उत्पाद, सारटेक्स अनाज तथा जींस की वैरायटी के स्टाल निर्धारित किए जाए.