भोपाल। तीनों कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी के ऐलान के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ है. केंद्र सरकार ने देश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू कीं, लेकिन कुछ संगठनों ने किसानों को भड़काया है. तोमर ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया.
'किसानों के लिए रही सरकार की प्रतिबद्धता'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश इस बात का गवाह है कि जब से पीएम मोदी ने 2014 में सरकार (bjp government) की बागडोर अपने हाथों में ली है, उनकी सरकार की प्रतिबद्धता किसानों और कृषि के लिए रही है. परिणामस्वरूप आपने देखा होगा कि पिछले 7 वर्षों में कृषि को लाभ पहुंचाने वाली कई नई योजनाएं शुरू की गईं.
किसानों के आगे झुकी सरकार, कृषि मंत्री कमल पटेल बता रहे ऐतिहासिक फैसला
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार पूरी तरह किसानों के साथ है. इस बात का बहुत दुख है कि हम कुछ किसानों को कृषि कानून के बारे में समझा नहीं पाये. इसका बड़ा कारण अन्य संगठनों द्वारा किसानों को भड़काना है. उन्होंने कहा की भाजपा देश के साथ-साथ एमपी के किसानों के भी साथ है.