भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सूबे का सियासी पारा हाई है. सियासी दिग्गज एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं. उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कर्जमाफी का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसी बीच शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 10 दिन में कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन 15 महीने पूरे होने के बावजूद अभी तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. कृषि मंत्री ने राहुल गांधी से कहा कि 24 घंटे के अंदर किसानों से कर्ज माफी पर माफी मांगें, नहीं तो राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर कराऊंगा.
इससे पहले विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक के सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने 26 लाख से ज्यादा किसानों के कर्ज माफी को लेकर जवाब दिया था और कर्जमाफी की बात स्वीकारी थी, जिसके बाद से ही कांग्रेस, बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने कर्ज माफी के नाम किसानों के साथ धोखा किया है.
कमल पटेल ने कहा कि तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने कर्ज माफी के नाम पर सिर्फ प्रमाण पत्र बांटे हैं. धोखे में कई के साथ डिफाल्टर भी हो गए. कृषि मंत्री ने कहा कि यदि कमलनाथ और राहुल गांधी ने 24 घंटे में किसानों से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ एफआईआर कराऊंगा. हरदा में किसान की खुदकुशी की कोशिश के मामले पर कृषि मंत्री ने कहा कि खुदकुशी की कोशिश करने वाला किसान फर्जी था, उस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.