ETV Bharat / state

निगम मंडलों में नियुक्तियों की मजबूरी! निकाय चुनाव से पहले सिंधिया समर्थकों-RSS का समायोजन जरूरी

निगम-मंडल (Corporation Board) में खाली पदों को भरने का दबाव बढ़ने लगा है, 2018 से अब तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है, नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं, जिसके चलते इन पदों को भरना जरूरी के साथ ही मजबूरी भी है.

file
फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 1:20 PM IST

भोपाल। निगम-मंडलों (Corporation Board) में 2018 से अब तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है, तत्कालीन कमलनाथ सरकार जाते-जाते कुछ रिक्तियां भर दी थी, पर 23 मार्च 2020 को शिवराज की सरकार बनने के बाद से ही बाकी की नियुक्तियां अटकी पड़ी हैं. नगरीय निकाय (Urban Body Elections) व पंचायत चुनाव से पहले इन पदों को भरना जरूरी है क्योंकि ये नियुक्तियां नहीं होने से पार्टी में असंतोष बढ़ने की आशंका है. यही वजह है कि अगले एक हफ्ते में सभी रिक्त पदों को भरा जा सकता है.

सावधान! अवैध काॅलोनी बनाई तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, विधानसभा से विधेयक पास

प्रदेश के निगम-मंडलों (Corporation Board) में जल्द नियुक्तियों के संकेत मिले हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से आने वाले बीजेपी के 3 संभागीय संगठन मंत्रियों को निगम-मंडलों की कमान देने की तैयारी है, जिनमें जितेंद्र लिटोरिया को उज्जैन संभाग, शैलेंद्र बरुआ को जबलपुर व होशंगाबाद संभाग और आशुतोष तिवारी को भोपाल व ग्वालियर संभाग की कमान मिल सकती है. इनके नामों को लेकर शिवराज सिंह व वीडी शर्मा के बीच सहमति बन गई है.

सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के 4 समर्थकों को निगम-मंडल में जगह मिलना लगभग तय है, जिनमें इमरती देवी, ऐदल सिंह कंषाना, मुन्नालाल गोयल और गिर्राज दंडोतिया का नाम शामिल है. इन्हें निगम-मंडल में अध्यक्ष बनाया जा सकता है. भोपाल प्रवास के दौरान सिंधिया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के साथ हुई बैठक में इन 4 नामों पर चर्चा हुई थी.

भोपाल। निगम-मंडलों (Corporation Board) में 2018 से अब तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है, तत्कालीन कमलनाथ सरकार जाते-जाते कुछ रिक्तियां भर दी थी, पर 23 मार्च 2020 को शिवराज की सरकार बनने के बाद से ही बाकी की नियुक्तियां अटकी पड़ी हैं. नगरीय निकाय (Urban Body Elections) व पंचायत चुनाव से पहले इन पदों को भरना जरूरी है क्योंकि ये नियुक्तियां नहीं होने से पार्टी में असंतोष बढ़ने की आशंका है. यही वजह है कि अगले एक हफ्ते में सभी रिक्त पदों को भरा जा सकता है.

सावधान! अवैध काॅलोनी बनाई तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, विधानसभा से विधेयक पास

प्रदेश के निगम-मंडलों (Corporation Board) में जल्द नियुक्तियों के संकेत मिले हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से आने वाले बीजेपी के 3 संभागीय संगठन मंत्रियों को निगम-मंडलों की कमान देने की तैयारी है, जिनमें जितेंद्र लिटोरिया को उज्जैन संभाग, शैलेंद्र बरुआ को जबलपुर व होशंगाबाद संभाग और आशुतोष तिवारी को भोपाल व ग्वालियर संभाग की कमान मिल सकती है. इनके नामों को लेकर शिवराज सिंह व वीडी शर्मा के बीच सहमति बन गई है.

सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के 4 समर्थकों को निगम-मंडल में जगह मिलना लगभग तय है, जिनमें इमरती देवी, ऐदल सिंह कंषाना, मुन्नालाल गोयल और गिर्राज दंडोतिया का नाम शामिल है. इन्हें निगम-मंडल में अध्यक्ष बनाया जा सकता है. भोपाल प्रवास के दौरान सिंधिया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के साथ हुई बैठक में इन 4 नामों पर चर्चा हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.