ETV Bharat / state

वायरल वीडियो में दिख रही युवती ने डीजी की पत्नी और बेटे पर लगाए आरोप, मानसिक रूप से हो रही प्रताड़ित - IPS का पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो

वरिष्ठ IPS अफसर के पत्नी से मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद से चर्चा में रहीं युवती ने पुलिस में आवेदन कर मानसिक प्रताड़ना से निजात दिलाने और उचित कार्रवाई की मांग की है.

woman submitted the application to the police, seeking relief from mental torture
वायरल वीडियो के बाद चर्चा में युवती ने पुलिस को सौंपा आवेदन, मानसिक प्रताड़ना से निजात दिलाने की मांग
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 12:12 PM IST

भोपाल। राजधानी में वरिष्ठ आईपीएस अफसर ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद, चर्चा में आई युवती ने पुलिस को देर रात एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि कुछ संबंधित वीडियो लगातार वायरल किए गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें मानसिक अवसाद झेलना पड़ रहा है. वहीं इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.

बता दें कि वरिष्ठ आईपीएस अफसर के 28 सितंबर को दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें से एक वीडियो में वे अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं जो दूसरा वीडियो वायरल हुआ था, उसमें युवती दिखाई दे रही हैं, जिसके घर पर वरिष्ठ आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा बैठे हुए थे और उसी दौरान उनकी पत्नी वहां पहुंच गई और उनकी पत्नी ने वीडियो बनाया.

डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने जो वीडियो बनाया है, उसमें वह एक युवती के घर पर मिलने के लिए पहुंचे थे हालांकि उनकी पत्नी के पहुंचने के बाद कुछ ही मिनट के बाद वे वहां से रवाना हो गए. इस दौरान पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने युवती से बेडरूम दिखाने के लिए कहा और उसका वीडियो बनाया था, साथ ही पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी संबंधित युवती से उनके पति के उसके घर पर आने का कारण भी पूछ रही हैं, वीडियो में युवती कोई जवाब ढंग से नहीं दे पा रही है, लेकिन देर रात युवती ने शाहपुरा थाने पहुंचकर एक आवेदन दिया है.

''डीजी साहब मेरे लिए पिता समान''

युवती ने पत्र में कहा है कि वह एक निजी न्यूज चैनल में सीनियर एंकर के पद पर कार्यरत हैं और भोपाल में अपने परिवार के साथ रहती हैं. उनका 11 साल का बेटा भी उनके साथ रहता है, उन्होंने लिखा कि पत्रकारिता से जुड़े होने के कारण उनका मिलना जुलना कई बार अधिकारियों और राजनेताओं से होता रहता है. रविवार दिनांक 27 सितंबर 2020 को शाम 7 बजे के करीब डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का फोन उनके पास आया कि वह उनके घर के पास ही है. जिसके बाद युवती ने उन्हें चाय पर बुलाया युवती ने लिखा की डीजी साहब उनके लिए पिता के समान हैं.

डीजी साहब के घर आने के थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी भी आ गई, जिसे युवती जानती नहीं थी और वह अचानक घर में घुस आई, जिसके बाद डीजी साहब ने महिला को अपनी पत्नी बताया. युवती ने महिला से बैठने के लिए कहा लेकिन, उनकी पत्नी और डीजी की कहासुनी हो गई और दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद डीजी वहां से चले गए. लेकिन उनकी पत्नी युवती के घर पर ही रही और अनावश्यक तरीके से सवाल जवाब करने लगी, साथ ही महिला ने युवती के बेडरूम का जबरन वीडियो भी बनाया.

डीजी की पत्नी और बेटे पर युवती ने लगाए आरोप

डीजी की पत्नी और बेटे पार्थ शर्मा ने युवती के घर का वीडियो सोशल मीडिया वायरल करने के आरोप लगाए हैं. युवती ने पत्र में कहा, ''जैसा मुझे दिखाया जा रहा है, वैसा कुछ भी नहीं है, डीजी साहब मेरे पिता समान हैं और उनका मेरे घर चाय पर आना इतना बड़ा घटनाक्रम बन जाएगा, इसका अंदाजा नहीं था, वीडियो को गलत तरीके से पेश और प्रचारित किया जा रहा है, जिससे उसके मान सम्मान को ठेस पहुंच रही है. जिस संस्थान में मैं पहले दिन से काम कर रही हूं, उसने स्पष्टीकरण मांगा है. करियर, परिवार सब दांव पर हैं, जिसके कारण इस मामले में उचित कार्रवाई कर उसे मानसिक तनाव से दूर किया जाए.''

भोपाल। राजधानी में वरिष्ठ आईपीएस अफसर ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद, चर्चा में आई युवती ने पुलिस को देर रात एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि कुछ संबंधित वीडियो लगातार वायरल किए गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें मानसिक अवसाद झेलना पड़ रहा है. वहीं इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.

बता दें कि वरिष्ठ आईपीएस अफसर के 28 सितंबर को दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें से एक वीडियो में वे अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं जो दूसरा वीडियो वायरल हुआ था, उसमें युवती दिखाई दे रही हैं, जिसके घर पर वरिष्ठ आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा बैठे हुए थे और उसी दौरान उनकी पत्नी वहां पहुंच गई और उनकी पत्नी ने वीडियो बनाया.

डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने जो वीडियो बनाया है, उसमें वह एक युवती के घर पर मिलने के लिए पहुंचे थे हालांकि उनकी पत्नी के पहुंचने के बाद कुछ ही मिनट के बाद वे वहां से रवाना हो गए. इस दौरान पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने युवती से बेडरूम दिखाने के लिए कहा और उसका वीडियो बनाया था, साथ ही पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी संबंधित युवती से उनके पति के उसके घर पर आने का कारण भी पूछ रही हैं, वीडियो में युवती कोई जवाब ढंग से नहीं दे पा रही है, लेकिन देर रात युवती ने शाहपुरा थाने पहुंचकर एक आवेदन दिया है.

''डीजी साहब मेरे लिए पिता समान''

युवती ने पत्र में कहा है कि वह एक निजी न्यूज चैनल में सीनियर एंकर के पद पर कार्यरत हैं और भोपाल में अपने परिवार के साथ रहती हैं. उनका 11 साल का बेटा भी उनके साथ रहता है, उन्होंने लिखा कि पत्रकारिता से जुड़े होने के कारण उनका मिलना जुलना कई बार अधिकारियों और राजनेताओं से होता रहता है. रविवार दिनांक 27 सितंबर 2020 को शाम 7 बजे के करीब डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का फोन उनके पास आया कि वह उनके घर के पास ही है. जिसके बाद युवती ने उन्हें चाय पर बुलाया युवती ने लिखा की डीजी साहब उनके लिए पिता के समान हैं.

डीजी साहब के घर आने के थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी भी आ गई, जिसे युवती जानती नहीं थी और वह अचानक घर में घुस आई, जिसके बाद डीजी साहब ने महिला को अपनी पत्नी बताया. युवती ने महिला से बैठने के लिए कहा लेकिन, उनकी पत्नी और डीजी की कहासुनी हो गई और दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद डीजी वहां से चले गए. लेकिन उनकी पत्नी युवती के घर पर ही रही और अनावश्यक तरीके से सवाल जवाब करने लगी, साथ ही महिला ने युवती के बेडरूम का जबरन वीडियो भी बनाया.

डीजी की पत्नी और बेटे पर युवती ने लगाए आरोप

डीजी की पत्नी और बेटे पार्थ शर्मा ने युवती के घर का वीडियो सोशल मीडिया वायरल करने के आरोप लगाए हैं. युवती ने पत्र में कहा, ''जैसा मुझे दिखाया जा रहा है, वैसा कुछ भी नहीं है, डीजी साहब मेरे पिता समान हैं और उनका मेरे घर चाय पर आना इतना बड़ा घटनाक्रम बन जाएगा, इसका अंदाजा नहीं था, वीडियो को गलत तरीके से पेश और प्रचारित किया जा रहा है, जिससे उसके मान सम्मान को ठेस पहुंच रही है. जिस संस्थान में मैं पहले दिन से काम कर रही हूं, उसने स्पष्टीकरण मांगा है. करियर, परिवार सब दांव पर हैं, जिसके कारण इस मामले में उचित कार्रवाई कर उसे मानसिक तनाव से दूर किया जाए.''

Last Updated : Sep 29, 2020, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.