भोपाल| राजभवन में फर्जी फोन लगाकर अपने आप को कुलपति बनाने की नाकाम कोशिश करने वाले डेंटिस्ट चंद्रेश की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. दरअसल डेंटिस्ट चंद्रेश के बहुत सारे फोटो वायरल हुए हैं, जिसमें वह ज्यादातर बीजेपी नेताओं के साथ ही नजर आ रहा है. यहां तक कि वह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ भी फोटो दिखाई दे रही है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उसे एक बधाई पत्र लिखा है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला के मामले में पुलिस ने पूरी तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक बड़े फर्जीवाड़े का भी खुलासा किया गया है, लेकिन एक बड़ी बात यह भी सामने आ रही है कि इस तरह के फर्जीवाड़े करने वाले लोगों के तार बीजेपी के नेताओं के साथ क्यों जुड़े नजर आते हैं. साथ ही कहा है कि किस कारण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोपी चंद्रेश को बधाई पत्र भेजा था. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी को अपना मत स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर क्यों सार्वजनिक जीवन में इस तरह के फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों को संरक्षण दिया जाता है. इस तरह के काम करने वाले लोगों के साथ मित्रता और सांठगांठ साफ तौर पर दिखाई दे रही है.