भोपाल। यूपी विधानसभा में राजनीति हर दिन बदलती नजर आ रही है. हर दिन कोई न कोई नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहा है. इसी कड़ी में भाजपा के कई नेता पार्टी छोड़कर सपा और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. अब बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
सिंधिया ने कांग्रेस में की सेंधमारी
बताया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें कुशीनगर जिले की पडरौना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है, जहां से बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ेंगे. आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल कराने में सिंधिया की अहम भूमिका मानी जा रही है. जिससे यह चर्चा भी चल निकली है कि अब सिंधिया मध्य प्रदेश से बाहर भी कांग्रेस (jyotiraditya scindia and rpn singh) में सेंधमारी करने में जुट गए हैं.
सिंधिया के लिए खास है 25 जनवरी
ज्योतिरादित्य सिंधिया की आजी-अम्मा यानि राजमाता विजयाराजे सिंधिया (Vijayaraje Scindia Punyatithi) की पुण्यतिथि है. राजमाता ने ही कांग्रेस के खिलाफ सबसे पहले बिगुल फूंका था और पार्टी से अलग होकर BJP को बनाने में जुट गई थीं. लिहाजा आज सिंधिया राजघराने के वारिस ज्योतिरादित्य के लिए भी बेहद खास दिन है. उन्होने RPN सिंह के स्वागत ट्वीट के ठीक बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होने अपनी आजी-अम्मा को याद किया. ये महज ट्वीट नहीं बल्की कांग्रेस के लिए चुनाव के जंग में अहम संदेश माना जा सकता है.
-
मेरी आजीअम्मा 🙏 pic.twitter.com/SjY7TNsXS8
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी आजीअम्मा 🙏 pic.twitter.com/SjY7TNsXS8
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 25, 2022मेरी आजीअम्मा 🙏 pic.twitter.com/SjY7TNsXS8
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 25, 2022
सिंधिया ने किया आरपीएन का स्वागत
आज जब आरपीएन सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की उस वक्त केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने गुलदस्ता देकर आरपीएन सिंह का बीजेपी में स्वागत किया, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसे में इस बात की चर्चा भी चल रही है कि आरपीएन सिंह को बीजेपी में लाने में सिंधिया की अहम भूमिका है क्योंकि कांग्रेस में रहते वक्त सिंधिया और आरपीएन सिंह की मित्रता जगजाहिर रही है. (jyotiraditya important role rpn singh joining bjp)
-
वरिष्ठ नेता व मेरे भाई श्री@singhRPN का भाजपा परिवार में सहृदय स्वागत है।प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री@JPNadda जी व ग्रहमंत्री श्री@AmitShah जी के कुशल नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल से जुड़कर आप सतत जनसेवा में कार्यरत रहे,मेरी यही कामना है। pic.twitter.com/n7grpbUBoM
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वरिष्ठ नेता व मेरे भाई श्री@singhRPN का भाजपा परिवार में सहृदय स्वागत है।प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री@JPNadda जी व ग्रहमंत्री श्री@AmitShah जी के कुशल नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल से जुड़कर आप सतत जनसेवा में कार्यरत रहे,मेरी यही कामना है। pic.twitter.com/n7grpbUBoM
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 25, 2022वरिष्ठ नेता व मेरे भाई श्री@singhRPN का भाजपा परिवार में सहृदय स्वागत है।प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री@JPNadda जी व ग्रहमंत्री श्री@AmitShah जी के कुशल नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल से जुड़कर आप सतत जनसेवा में कार्यरत रहे,मेरी यही कामना है। pic.twitter.com/n7grpbUBoM
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 25, 2022
सिंधिया ने किया ट्वीट
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वरिष्ठ नेता व मेरे भाई आरपीएन सिंह का का भाजपा परिवार में सहृदय स्वागत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल से जुड़कर आप सतत जनसेवा में कार्यरत रहे,मेरी यही कामना है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनसेवा में आपके श्रेष्ठ अनुभव से पार्टी के विकास के संकल्प को और अधिक मजबूती और ऊर्जा मिलेगी.
कौन हैं आरपीएन सिंह
आरपीएन सिंह कांग्रेस के बड़े नेता सीपीएन सिंह के बेटे हैं. वह उत्तर प्रदेश के पडरौना राजघराने (up padrauna rajgharana) से आते हैं. पडरौना में आरपीएन सिंह को कुंवर साहब के नाम से लोग पुकारते हैं. आरपीएन सिंह पहली बार पडरौना से ही विधायक बने थे, (rpn singh joins bjp hand in up) उसके बाद वह कुशीनगर से सांसद बने थे. जिसके बाद उन्हें यूपीए सरकार में मंत्री बनाया गया. अब माना जा रहा है कि बीजेपी आरपीएन सिंह को पडरौना से टिकट देगी.