ETV Bharat / state

OBC आरक्षण पर ताजा फैसले के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की कमलनाथ पर सवालों की बौछार - अखिलेश यादव पर निशाना

ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी की आलोचना करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की सरकार कोर्ट क्यों नहीं गई थी. अब जब बीजेपी सरकार ने ओबीसी को आरक्षण दिला दिया है तो भ्रम फैलाया जा रहा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस जनता की अदालत से भाग रही है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाने का मन बना लिया है. (Narottam Mishra questions to Kamal Nath) (latest decision on OBC reservation) (Home Minister Narottam Mishra statement)

Home Minister Narottam Mishra statement
नरोत्तम मिश्रा ने की कमलनाथ पर सवालों की बौछार
author img

By

Published : May 19, 2022, 1:07 PM IST

भोपाल। ओबीसी आरक्षण मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को घेरते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आरक्षण के साथ बीजेपी सरकार चुनाव में गई थी, तब आप अदालत क्यों गए थे. आप गए थे तो कोर्ट ने पिछड़ों के आरक्षण को शून्य कर दिया था और कोर्ट ने कहा था सरकार से कि आप बिना आरक्षण के चुनाव में जाएं तो हम अदालत में गए, लेकिन आप अदालत में क्यों नहीं गए. आप अदालत में नहीं गए तो कोई बात नहीं और अब जब कोर्ट ने कह दिया कि आरक्षण के साथ आप चुनाव में जा सकते हैं, तब आप भ्रम फैला रहे हैं. कितना मिलेगा, इतना नहीं मिलेगा.आपने तो शून्य करा दिया था और अब कम से कम शून्य से तो ज्यादा मिलेगा. अब आप भ्रम क्यों फैला रहे हो. आप जनता की अदालत से क्यों भाग रहे हो.

  • #OBCReservation पर लोगों के बीच भ्रम फैलाने वाले कमलनाथ जी माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद एक बार फिर अदालत जाने की बात कह रहे हैं।@OfficeOfKNath जी आप पंचायत और नगरपालिका के चुनाव बार-बार रूकवा कर,क्यों चुनाव से भाग रहे हैं? जनता के सामने इसको स्पष्ट करना चाहिए। pic.twitter.com/8hhswDxodN

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विवेक तन्खा से भी सवाल : विवेक तन्खा ने ओबीसी आरक्षण प्रक्रिया को लेकर जो बयान दिया है, उस पर गृह मंत्री ने कहा कि कि पहले तन्खा जी यह बताएं कि जब हम उसी आरक्षण के साथ चुनाव में जाने को तैयार थे और इसका जवाब दें कि आरक्षण जीरो कराने के बाद क्यों नहीं गए वह अदालत. वह तो बहुत बड़े लॉयर हैं. जब कोर्ट ने जीरो कर दिया था तो वह अपील में क्यों नहीं गए. मुख्यमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष दोनों ने कह दिया था कि हम बिना पिछड़ों के आरक्षण के चुनाव नहीं कराएंगे.

  • भाजपा सरकार जब #OBCReservation के साथ पंचायत और नगरपालिका चुनाव कराने जा रही थी, तब कांग्रेस सांसद‌ @VTankha जी ने आखिर क्यों कोर्ट जाकर आरक्षण शून्य क्यों कराया‌, पहले इसका जवाब दें।#OBC को आरक्षण दिलाने के लिए भाजपा सरकार अपील के लिए कोर्ट में गई न कि कांग्रेस। pic.twitter.com/GS3xzYwppe

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखिलेश यादव पर निशाना : अखिलेश यादव के बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाले वह और उनके पिताजी हैं. उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है, जबकि हमारे यहां तो गीत ही है कि इतना आदर जहां नदियों को भी माता कहकर बुलाते हैं और इतना आदर इंसान को क्या, जहां पत्थर भी पूजे जाते हैं. अखिलेश जी को क्या पीड़ा है हमारी भावनाओं को लेकर. आपको इसलिए तो टीपू कहते हैं. राजगढ़ में एक दलित की बारात मे हुए विवाद पर गृह मंत्री ने कहा कि 8 लोग वहां गिरफ्तार कर लिए गए केस दर्ज कर दिया गया है. उनके शस्त्र लाइसेंस कैंसिल कर रहे हैं.

  • .@RahulGandhi और @OfficeOfKNath जी भारत के सम्मान पर चोट पहुंचाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

    भारत को बदनाम करने के लिए कांग्रेस का पूरा एक तंत्र काम करता है। pic.twitter.com/0T63ts8FRC

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जनता की नजर से उतर चुकी है कांग्रेस : राहुल गांधी भारत की तुलना लंका से कर रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ तक वही करते हैं. महान भारत को बदनाम कहने वाले कमलनाथ, भारत की सेना पर सवाल उठाने वाले, वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले, न्यायालय पर सवाल उठाने वाले यह तो पूरे कांग्रेस का तंत्र ही ऐसा है. कांग्रेस अब मध्यप्रदेश में 6 हजार से अधिक पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की नियिक्त कर रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सब कुछ भी कर ले वह जनता की नजर से उतर चुकी है और जनता ने मन बना लिया है.

  • राजगढ़ घटना मामले में 8 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार ‌कर लिया गया है। सभी के लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं। pic.twitter.com/hQ97tgKHFl

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओबीसी आरक्षण के साथ तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों से मांगी यह जानकारी

कोरोना के 45 नए केस : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना के 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 45 नए मामले सामने आए हैं, जबकी 35 लोग ठीक हुए हैं. मध्यप्रदेश में एक्टिव केस केवल 236 बचे हैं. प्रदेश में 8011 सैंपल लिए गए हैं. संक्रमण दर हमारी 0.50% है. जबकि रिकवरी दर हमारी 98.7% बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 46236 लोगों का किया गया है.

(Narottam Mishra questions to Kamal Nath) (latest decision on OBC reservation) (Home Minister Narottam Mishra statement)

भोपाल। ओबीसी आरक्षण मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को घेरते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आरक्षण के साथ बीजेपी सरकार चुनाव में गई थी, तब आप अदालत क्यों गए थे. आप गए थे तो कोर्ट ने पिछड़ों के आरक्षण को शून्य कर दिया था और कोर्ट ने कहा था सरकार से कि आप बिना आरक्षण के चुनाव में जाएं तो हम अदालत में गए, लेकिन आप अदालत में क्यों नहीं गए. आप अदालत में नहीं गए तो कोई बात नहीं और अब जब कोर्ट ने कह दिया कि आरक्षण के साथ आप चुनाव में जा सकते हैं, तब आप भ्रम फैला रहे हैं. कितना मिलेगा, इतना नहीं मिलेगा.आपने तो शून्य करा दिया था और अब कम से कम शून्य से तो ज्यादा मिलेगा. अब आप भ्रम क्यों फैला रहे हो. आप जनता की अदालत से क्यों भाग रहे हो.

  • #OBCReservation पर लोगों के बीच भ्रम फैलाने वाले कमलनाथ जी माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद एक बार फिर अदालत जाने की बात कह रहे हैं।@OfficeOfKNath जी आप पंचायत और नगरपालिका के चुनाव बार-बार रूकवा कर,क्यों चुनाव से भाग रहे हैं? जनता के सामने इसको स्पष्ट करना चाहिए। pic.twitter.com/8hhswDxodN

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विवेक तन्खा से भी सवाल : विवेक तन्खा ने ओबीसी आरक्षण प्रक्रिया को लेकर जो बयान दिया है, उस पर गृह मंत्री ने कहा कि कि पहले तन्खा जी यह बताएं कि जब हम उसी आरक्षण के साथ चुनाव में जाने को तैयार थे और इसका जवाब दें कि आरक्षण जीरो कराने के बाद क्यों नहीं गए वह अदालत. वह तो बहुत बड़े लॉयर हैं. जब कोर्ट ने जीरो कर दिया था तो वह अपील में क्यों नहीं गए. मुख्यमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष दोनों ने कह दिया था कि हम बिना पिछड़ों के आरक्षण के चुनाव नहीं कराएंगे.

  • भाजपा सरकार जब #OBCReservation के साथ पंचायत और नगरपालिका चुनाव कराने जा रही थी, तब कांग्रेस सांसद‌ @VTankha जी ने आखिर क्यों कोर्ट जाकर आरक्षण शून्य क्यों कराया‌, पहले इसका जवाब दें।#OBC को आरक्षण दिलाने के लिए भाजपा सरकार अपील के लिए कोर्ट में गई न कि कांग्रेस। pic.twitter.com/GS3xzYwppe

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखिलेश यादव पर निशाना : अखिलेश यादव के बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाले वह और उनके पिताजी हैं. उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है, जबकि हमारे यहां तो गीत ही है कि इतना आदर जहां नदियों को भी माता कहकर बुलाते हैं और इतना आदर इंसान को क्या, जहां पत्थर भी पूजे जाते हैं. अखिलेश जी को क्या पीड़ा है हमारी भावनाओं को लेकर. आपको इसलिए तो टीपू कहते हैं. राजगढ़ में एक दलित की बारात मे हुए विवाद पर गृह मंत्री ने कहा कि 8 लोग वहां गिरफ्तार कर लिए गए केस दर्ज कर दिया गया है. उनके शस्त्र लाइसेंस कैंसिल कर रहे हैं.

  • .@RahulGandhi और @OfficeOfKNath जी भारत के सम्मान पर चोट पहुंचाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

    भारत को बदनाम करने के लिए कांग्रेस का पूरा एक तंत्र काम करता है। pic.twitter.com/0T63ts8FRC

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जनता की नजर से उतर चुकी है कांग्रेस : राहुल गांधी भारत की तुलना लंका से कर रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ तक वही करते हैं. महान भारत को बदनाम कहने वाले कमलनाथ, भारत की सेना पर सवाल उठाने वाले, वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले, न्यायालय पर सवाल उठाने वाले यह तो पूरे कांग्रेस का तंत्र ही ऐसा है. कांग्रेस अब मध्यप्रदेश में 6 हजार से अधिक पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की नियिक्त कर रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सब कुछ भी कर ले वह जनता की नजर से उतर चुकी है और जनता ने मन बना लिया है.

  • राजगढ़ घटना मामले में 8 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार ‌कर लिया गया है। सभी के लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं। pic.twitter.com/hQ97tgKHFl

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओबीसी आरक्षण के साथ तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों से मांगी यह जानकारी

कोरोना के 45 नए केस : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना के 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 45 नए मामले सामने आए हैं, जबकी 35 लोग ठीक हुए हैं. मध्यप्रदेश में एक्टिव केस केवल 236 बचे हैं. प्रदेश में 8011 सैंपल लिए गए हैं. संक्रमण दर हमारी 0.50% है. जबकि रिकवरी दर हमारी 98.7% बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 46236 लोगों का किया गया है.

(Narottam Mishra questions to Kamal Nath) (latest decision on OBC reservation) (Home Minister Narottam Mishra statement)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.