भोपाल। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. फैसला आने के बाद राजधानी भोपाल में पुलिस पूरी व्यवस्था बना रखी है. शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. शहर के सभी मुख्य स्थानों पर पुलिस बल के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
पुलिस जवान नए भोपाल के साथ-साथ पुराने भोपाल के सभी मुख्य स्थानों पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं. चप्पे-चप्पे पर बैरिकेटस लगा कर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. जहां लोगों की चैकिंग भी की जा रही है.
इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भोपाल नॉर्थ शहर के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बरती जा रही है. खास तौर पर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप पर अफवाह या भड़काऊ मैसेज को लेकर ग्रुप एडमिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आम जनता के लिए हेल्प नंबर भी जारी किए गए हैं, जिस पर सूचना आने के बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है.