भोपाल। शहर में फीवर क्लिनिक में कोविड -19 की जांच के लिए जरुरी दिशानिर्देश दिए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि फीवर क्लिनिक में जांच के बाद वहां रोका न जाए, साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए.
फीवर क्लिनिक में जांच कराने के दौरान रखे सोशल डिसटेंसिंग का ध्यान
भोपाल के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने दिशानिर्देश दिया है कि कोविड जांच के लिये सैंम्पल देने के बाद अनावश्यक रूप से कहीं ना जाए. उन्होंने लोगों से अपील की है, जब तक आपको अपनी रिपोर्ट ना मिल जाए तब तक खुद को होम आइसोलेशन में रखें.
MP CORONA UPDATE: 12686 नए केसों के साथ 88 संक्रमितों की मौत
होम आइसोलेशन के दौरान बरतें यह सावधानियां
होम आइसोलेशन के दौरान आवश्यक सावधानियां रखने की सलाह भी दी गई. कमरा पृथक, हवादार शौचालय युक्त हो. होम आईसोलेशन की अवधि में अपने कमरे से बाहर ना निकलें. कमरे में ही खाना खाएं. अन्य व्यक्तियों के सीधे सम्पर्क में ना आएं. घर के अन्य सदस्यों विशेषकर बुजुर्गों, गर्भवती महिला और बच्चों से दूरी बनाएं रखें. किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक, पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल ना हों. पर्याप्त संतुलित आहार ले. तरल पेय पदार्थों का सेवन करें. आराम करें और व्यक्तिगत साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखें. खांसते - छींकते समय मुंह को कपड़े से ढांके और हाथों को साबुन से धोते रहें.
डॉक्टर की सलाह से लें दवाएं
आइसोलेशन में अपनी व्यक्तिगत इस्तेमाल की चीजों को किसी से भी साझा ना करें. अगर किसी बीमारी के लिए पूर्व से दवाएं ले रहे हैं तो चिकित्सक की सलाह से उन दवाओं का सेवन करते रहें. घर पर भी मास्क का इस्तेमाल करे. परिवार के सभी सदस्यों को इन सभी सावधानियों का पालन करना जरुरी है. ध्यान रखें निरंतर दर्द, छाती में दबाव,भारीपन, मानसिक भ्रम या सचेत होने में कठिनाई, होंठ,चेहरे का नीला पड़ना,सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत चिकित्सक या जिला कोविड कमांड और कंट्रोल सेंटर के पर कॉल करें.