ETV Bharat / state

सांची दूध में भी 'मिलावट का खेल', मिलावटखोर टैंकर से दूध चोरी कर मिला देते थे गंदा पानी

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 9:54 AM IST

भोपाल मंडीदीप पर बने एक ढाबे पर सांची दूध के टैंकर से सील को तोड़कर हर दिन दो हजार लीटर दूध चोरी करने का मामला सामने आया है. जहां क्राइम ब्रांच ने 50 -50 लीटर की 36 कैन दूध, यूरिया की बोरियां, दूध निकालने के पाइप और टैंकर जब्त किए है.

Adulterants were caught stealing milk
दूध चोरी कर मिलावट करते धरे गए दो आरोपी

भोपाल| देश में मिलावटखोरों के कहर से अब शुद्धता की गारंटी देने वाला सांची दूध भी नहीं बच पाया है. सांची दूध के टैंकरों में मिलावटखोर सेंध मारने में लगे हैं. मामला तब सामने आया जब मंडीदीप में एक ढाबे से टैंकर से दूध चोरी होने लगा. आरोपियों ने चोरी पकड़ी न जाए इसके लिए यूरिया निर्मित सिंथेटिक दूध और गंदा पानी भरकर दूध की भरपाई करते थे. जिस पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को रंगें हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

दूध चोरी कर मिलावट करते धरे गए दो आरोपी

दरअसल मंडीदीप की सीमा पर एक ढाबे पर मुलताई से दूध से भरा 20 हजार लीटर क्षमता का दूध टैंकर काफी देर से खड़ा था. देर रात मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने भोपाल मंडीदीप हाइवे रोड पर पहुंचकर टैंकर की जांच की, जिसमें पता चला कि इसकी सील पहले ही तोड़ी जा चुकी है. वहीं टैंकर से 36 कैनों में दूध निकाला जा चुका है, एक कैन की क्षमता 50 लीटर है. जिस स्थान पर दूध रखा गया था वहां यूरिया उर्वरक भी मिला है.

क्राइम ब्रांच ने आशंका जताई है कि यूरिया की मदद से सिंथेटिक दूध बनाने के बाद उस टैंकर में भरकर चोरी किए गए हैं और असली दूध की भरपाई की जाती थी. इस मामले में खाद्य विभाग की टीम भी पड़ताल कर रही है. 20 हजार लीटर की क्षमता का ये टैंकर मुलताई- बैतूल से दूध लेकर भोपाल सांची डेयरी के लिए आ रहा था.

बता दें कि दूध चोरी किए जाने की शिकायत लंबे समय से प्रशासन को मिल रही थी. इसी पर भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने कार्रवाई करने के निर्देश दो दिन पहले ही दिए थे. इससे पहले भी एसडीएम हुजूर में फंदा के पास दूध के टैंकर को बीच में रोककर मिलावट की सूचना पर छापा मारा गया था, लेकिन उस समय टैंकर चालक कच्चे रास्ते से भागने में सफल हो गया था.

भोपाल| देश में मिलावटखोरों के कहर से अब शुद्धता की गारंटी देने वाला सांची दूध भी नहीं बच पाया है. सांची दूध के टैंकरों में मिलावटखोर सेंध मारने में लगे हैं. मामला तब सामने आया जब मंडीदीप में एक ढाबे से टैंकर से दूध चोरी होने लगा. आरोपियों ने चोरी पकड़ी न जाए इसके लिए यूरिया निर्मित सिंथेटिक दूध और गंदा पानी भरकर दूध की भरपाई करते थे. जिस पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को रंगें हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

दूध चोरी कर मिलावट करते धरे गए दो आरोपी

दरअसल मंडीदीप की सीमा पर एक ढाबे पर मुलताई से दूध से भरा 20 हजार लीटर क्षमता का दूध टैंकर काफी देर से खड़ा था. देर रात मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने भोपाल मंडीदीप हाइवे रोड पर पहुंचकर टैंकर की जांच की, जिसमें पता चला कि इसकी सील पहले ही तोड़ी जा चुकी है. वहीं टैंकर से 36 कैनों में दूध निकाला जा चुका है, एक कैन की क्षमता 50 लीटर है. जिस स्थान पर दूध रखा गया था वहां यूरिया उर्वरक भी मिला है.

क्राइम ब्रांच ने आशंका जताई है कि यूरिया की मदद से सिंथेटिक दूध बनाने के बाद उस टैंकर में भरकर चोरी किए गए हैं और असली दूध की भरपाई की जाती थी. इस मामले में खाद्य विभाग की टीम भी पड़ताल कर रही है. 20 हजार लीटर की क्षमता का ये टैंकर मुलताई- बैतूल से दूध लेकर भोपाल सांची डेयरी के लिए आ रहा था.

बता दें कि दूध चोरी किए जाने की शिकायत लंबे समय से प्रशासन को मिल रही थी. इसी पर भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने कार्रवाई करने के निर्देश दो दिन पहले ही दिए थे. इससे पहले भी एसडीएम हुजूर में फंदा के पास दूध के टैंकर को बीच में रोककर मिलावट की सूचना पर छापा मारा गया था, लेकिन उस समय टैंकर चालक कच्चे रास्ते से भागने में सफल हो गया था.

Intro:टैंकर से रोजाना किया जा रहा था 2 हजार लीटर दूध चोरी, रंगे हाथों पकड़े गए मिलावटखोर

भोपाल | लोगों के घरों तक पहुंचने वाला दूध शुद्ध होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है यहां तक की सांची दूध संघ के द्वारा भी पैकेट में जो दूध पैक करके लोगों के घर-घर पहुंचाया जा रहा है उस दूध में भी अब मिलावटखोरो के द्वारा सिंथेटिक दूध मिलाने का काम किया जा रहा है . भोपाल मंडीदीप हाईवे मार्ग पर बने एक ढाबे पर दूध संघ के टैंकर से दूध चोरी करने का मामला सामने आया है टैंकर की सील को तोड़कर प्रत्येक दिन 2 हजार लीटर दूध चोरी किया जा रहा था चोरी पकड़ी नहीं जाए इसके लिए आरोपी टैंकर में यूरिया निर्मित सिंथेटिक दूध और गंदा पानी भरकर दूध की भरपाई करते थे .Body:क्राइम ब्रांच ने देर रात मौके से 50 -50 लीटर की 36 कैन, यूरिया की बोरियां ,दूध निकालने के पाइप एवं टैंकर जप्त किया है . इस कार्यवाही के दौरान दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है . पुलिस उनसे फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है .


भोपाल से आगे मंडीदीप की सीमा पर एक ढाबे पर मुलताई से दूध लेकर आया 20 हजार लीटर क्षमता का दूध संघ का टैंकर काफी देर से खड़ा था . देर रात करीब 3:00 बजे मुखबिर से सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने भोपाल मंडीदीप हाईवे रोड पर पहुंचकर इस टैंकर की जांच की तो पता चला कि इसकी सील पहले ही थोड़ी जा चुकी है पूछताछ करने पर पता चला कि इस टैंकर से 36 कैनो में दूध निकाला जा चुका है 1 कैन की क्षमता 50 लीटर है जिस स्थान पर दूध रखा गया था वहां यूरिया उर्वरक मिला है .Conclusion:क्राइम ब्रांच ने आशंका जताई है कि यूरिया की मदद से सेंड अटैक दूध बनाने के बाद उस टैंकर में भर कर चोरी किए गए असली दूध की भरपाई की जाती थी इस मामले में खाद्य विभाग की भी टीम पड़ताल कर रही है 20 हजार लीटर की क्षमता का यह टैंकर मुलताई- बैतूल से दूध लेकर भोपाल सांची डेयरी के लिए आ रहा था .

इस मामले में एक बड़ी रोचक बात यह भी निकल कर आई है कि टैंकर में लगा जीपीएस एक पंचर की दुकान पर क्राइम ब्रांच को मिला है . आरोपी जीपीएस निकालकर टैंकर को मुख्य सड़क से सुनसान जगह ढाबे के पीछे ले जाते थे ,जहां इन लोगों के द्वारा दूध निकाला जाता था . इसके बाद जीपीएस वापस सेट कर देते थे . यह सब इसलिए किया जाता था ताकि इनकी लोकेशन को ट्रेस ना किया जा सके .


बता दें कि दूध चोरी किए जाने की शिकायत लंबे समय से प्रशासन को मिल रही थी इसी पर भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने कार्यवाही करने के निर्देश 2 दिन पहले ही दिए थे इससे पहले भी एसडीएम हुजूर में फंदा के पास दूध के टैंकर को बीच में रोककर मिलावट की सूचना पर छापा मारा था, लेकिन उस समय टैंकर चालक कच्चे रास्ते से भागने में सफल हो गया था .

बता दें कि टैंकरों के माध्यम से समितियों के द्वारा दूध प्लांट पर लाया जाता है नियमानुसारसमितियां टैंकरों में दूध भरने के बाद उसे सील कर प्लांट के लिए रवाना कर दी है इसके बावजूद मिलावट करने वाले टैंकरों को बीच में रोककर मिलावट का खेल कर रहे हैं .
Last Updated : Dec 15, 2019, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.