भोपाल। अभिनेता रजा मुराद के प्लेबैक सिंगर अदनाम सामी की नागरिकता को लेकर दिए बयान पर अदनान सामी ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है, उन्होंने अपनी ट्वीट में रजा मुराद को लेकर कहा कि 'मुझे लगता था कि ये व्यक्ति सिर्फ फिल्मों ही विलेन है और बकवास करता है.' रजा मुराद ने भोपाल में सीएए को लेकर बयान देने के दौरान अदनान की भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाए थे.
दरअसल, राजधानी भोपाल आये फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने सीएए और एनआरसी को लेकर बयान दिया था और इसी बीच उन्होंने अदनान सामी का उदाहरण देते हुए कहा था कि अदनान को किस आधार पर भारत की नागरिकता दी गई है, अगर वो डिसर्व करते हैं तो फिर कोई अन्य क्यों नहीं कर सकता. रजा ने सीएए को लेकर कहा था कि केंद्र सरकार कह रही है कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान से जो भी हिंदू, पारसी, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन आएंगे हम उन्हें नागरिकता देंगे लेकिन हम किसी मुसलमान को नागरिकता नहीं देंगे.'
पढ़ेंःअभिनेता रजा मुराद ने CAA पर उठाए सवाल, कहा- 'केवल एक संप्रदाय को अलग किया गया'
रजा ने कहा था कि 'मेरा केवल इतना ही कहना है कि जो व्यक्ति इस बात को डिजर्व करता है कि वह भारत का नागरिक बन सकता है. आप केवल उसे ही नागरिकता दीजिए' उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपके द्वारा 'पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को नागरिकता क्यों दी गई थी. वह तो मुसलमान भी हैं और पाकिस्तान से भी आए थे और यदि सरकार समझती है कि वह डिजर्व करते थे कि उन्हें यहां की नागरिकता दी जाए तो यदि अदनान उस नागरिकता के हकदार थे तो फिर और भी लोग हो सकते हैं.'