भोपाल। नीट यूजी 2019 के परीक्षा परिणाम के आधार पर शासन द्वारा राज्य के शासकीय और निजी डेंटल कॉलेज में स्टेट कोटे के अंतर्गत एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम की सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग की गई. जिसमें सत्र 2019 - 20 में कॉलेज में उपलब्ध कुल 4 हजार 303 सीटों में शासकीय चिकित्सा कॉलेज की 1,870 शासकीय डेंटल चिकित्सा कॉलेज की 63 निजी चिकित्सा महाविद्यालय एमबीबीएस की एक हजार एक सौ पचास तथा निजी डेंटल कॉलेज की 1,220 सीटें शामिल है.
स्टेट कोटे की सीटों पर राज्य स्तरीय संयुक्त काउंसलिंग से 3 हजार 759 और ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर ऑल इंडिया ऑनलाइन काउंसलिंग से 220 सीटों को मिलाकर कुल 3 हजार 979 सीटों पर प्रवेश हुए.
शासकीय और निजी डेंटल कॉलेज में ओपन कैटेगरी की सभी एमबीबीएस सीटों पर राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों का प्रवेश हुआ है. 2017 में राज्य में 06 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय थे जिनमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 800 सीटें उपलब्ध थी और 1 शासकीय डेंटल कॉलेज में 50 सीटें उपलब्ध थी.
सरकार के सतत प्रयासों से वर्तमान में राज्य में 13 शासकीय चिकित्सा कॉलेज है. जिनमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 1870 और डेंटल चिकित्सा महाविद्यालय में 63 सीट उपलब्ध है.