भोपाल। राजधानी में कुछ दिनों पहले ही गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान खटलापुरा घाट पर हुए नाव हादसे को मद्देनजर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल/घाट और उसके आसपास पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किये हैं. वहीं जिन थाना क्षेत्रों में प्रतिमा विसर्जन घाट/स्थल है वहां वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी व समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारी कुछ दिनों से लगातार घाटों का निरीक्षण कर प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और साथ ही हो रही सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों व नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
बता दें कि इस बैठक में प्रशासन के द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है और साथ ही सभी विसर्जन घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता किए जाने के निर्देश कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने दिए हैं. वहीं दुर्गा विसर्जन के दिन निकाले जाने वाले चल समारोह को लेकर भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
दुर्गा विसर्जन कि चल रही तैयारियों को देखने के लिए और प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा विधायक आरिफ मसूद प्रेमपुरा घाट पहुंचे, जहां उन्होंने चल रही तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही विसर्जन घाटों पर पार्किंग की अच्छी व्यवस्था करने और वैरीकेट को भी मजबूत करने के निर्देश दिए.
बता दें कि राजधानी की अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा घाट पर ही होता है और इसे देखते हुए इस बार बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है और साथ ही इस वर्ष से टोकन व्यवस्था को भी शुरू किया जा रहा है ताकि टोकन के माध्यम से ही समितियां अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन करने जा सकेंगे और वहीं इस बार नाव से विसर्जन ना करते हुए प्रशासन के द्वारा मंगाई गई क्रेन से ही विसर्जन किया जाएगा प्रशासन ने प्रेमपुरा घाट पर छोटी मूर्तियों के लिए एक बड़ा कुंड भी बनाया है.