भोपाल। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें 29 जनवरी को भारत बंद बुलाने का एलान किया गया है, ये मैसेज वामन मेश्राम की तरफ से एनआरसी और सीएए के खिलाफ जारी किया गया है. हालांकि, राजधानी भोपाल में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा बंदोबस्त भी बढ़ा दिया है.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि वामन मेश्राम ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ भारत बंद बुलाया है, जिसमें हम उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी दूसरा माहौल बनाकर प्रदेश में लड़ाई-झगड़े कराना चाहती है. जबलपुर की घटना पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि लोगों से अपील करता हूं कि जो लोग भी मूवमेंट चला रहे हैं, वे विषय पर ध्यान दें और शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें.
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार बंद पूरी तरह से गलत है, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज पर भी प्रशासन नजर बनाए हुए है और शहर के संवेदनशील इलाकों में धारा-144 लगा दी गई है.
डीआईजी इरशाद वली ने साफ कर दिया है कि अगर कोई जबरन दुकानों को बंद कराने की कोशिश करेगा या फिर धारा-144 का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर साइबर पुलिस की भी मदद ली जा रही है.