ETV Bharat / state

भू-माफिया भाइयों पर प्रशासन की कार्रवाई, सवा करोड़ की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त - भोपाल न्यूज

भोपाल में प्रशासन की टीम ने भू-माफिया भाइयों पर कार्रवाई की है. भू-माफिया फरहान और फैजान सरकारी जमीन पर कब्जा कर वहां पिछले 12 सालों से आलीशान रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने जेसीबी की मदद से गिरा दिया है.

action on land mafia
भू-माफियाओं पर कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 7:30 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में तलैया पुलिस ने भू-माफियाओं पर कार्रवाई की है. भू-माफिया फरहान और फैजान सरकारी जमीन पर कब्जा कर वहां पिछले 12 सालों से आलीशान रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने जेसीबी की मदद से गिरा दिया है. यह भूमि करीब सवा करोड़ रुपए की है. जिस पर बदमाशों ने अपने बाहुबल के दम पर कब्जा कर रखा था. पुलिस ने अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने फरार भू-माफियाओं पर 2-2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.

अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए राजस्व विभाग के द्वारा जांच की जा रही थी, जिसमें जमीन का खसरा क्रमांक 1870 /1380 के अंश भाग पर 20×20 वर्ग फुट पर अवैध कब्जा करना पाया गया था. इसके बाद अतिक्रमण तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था. जिसके बाद प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम के द्वारा अवैध कब्जे को तोड़ दिया गया है. भू-माफिया फरहान और फैजान के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में दर्जन भर से ज्यादा अपराध दर्ज हैं.

अतिक्रमण तोड़े जाने के दौरान भू-माफिया के बगल में बनी दुकानें भी कार्रवाई की चपेट में आ गई, जिसका व्यापारियों ने जमकर विरोध किया. व्यापारियों का आरोप था कि उन्हें ना तो नगर निगम की ओर से किसी प्रकार का नोटिस दिया गया है और ना ही उन्होंने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद हैं. इसके बावजूद भी बिना सोचे समझे ही उनकी दुकानों पर भी कार्रवाई की गई है. हालांकि नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा है कि उनका जो नुकसान हुआ है, उसे दोबारा बनवा दिया जाएगा.

तलैया थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि फरहान और फैजान तलैया क्षेत्र के निगरानी शुदा बदमाश है. इन दोनों ही बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. इन लोगों के द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा किया गया था. जिसकी वर्तमान कीमत सवा करोड़ से भी ज्यादा है. भू-माफिया फरान अपने आप को जिम ट्रेनर बताता है. जिसके खिलाफ अड़ी बाजी, ड्रग्स, हत्या के प्रयास और गोली चलाने जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. हबीबगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई एक घटना में आरोपी बनाई गई युवती के साथ वह फिलहाल फरार है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में तलैया पुलिस ने भू-माफियाओं पर कार्रवाई की है. भू-माफिया फरहान और फैजान सरकारी जमीन पर कब्जा कर वहां पिछले 12 सालों से आलीशान रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने जेसीबी की मदद से गिरा दिया है. यह भूमि करीब सवा करोड़ रुपए की है. जिस पर बदमाशों ने अपने बाहुबल के दम पर कब्जा कर रखा था. पुलिस ने अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने फरार भू-माफियाओं पर 2-2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.

अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए राजस्व विभाग के द्वारा जांच की जा रही थी, जिसमें जमीन का खसरा क्रमांक 1870 /1380 के अंश भाग पर 20×20 वर्ग फुट पर अवैध कब्जा करना पाया गया था. इसके बाद अतिक्रमण तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था. जिसके बाद प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम के द्वारा अवैध कब्जे को तोड़ दिया गया है. भू-माफिया फरहान और फैजान के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में दर्जन भर से ज्यादा अपराध दर्ज हैं.

अतिक्रमण तोड़े जाने के दौरान भू-माफिया के बगल में बनी दुकानें भी कार्रवाई की चपेट में आ गई, जिसका व्यापारियों ने जमकर विरोध किया. व्यापारियों का आरोप था कि उन्हें ना तो नगर निगम की ओर से किसी प्रकार का नोटिस दिया गया है और ना ही उन्होंने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद हैं. इसके बावजूद भी बिना सोचे समझे ही उनकी दुकानों पर भी कार्रवाई की गई है. हालांकि नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा है कि उनका जो नुकसान हुआ है, उसे दोबारा बनवा दिया जाएगा.

तलैया थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि फरहान और फैजान तलैया क्षेत्र के निगरानी शुदा बदमाश है. इन दोनों ही बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. इन लोगों के द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा किया गया था. जिसकी वर्तमान कीमत सवा करोड़ से भी ज्यादा है. भू-माफिया फरान अपने आप को जिम ट्रेनर बताता है. जिसके खिलाफ अड़ी बाजी, ड्रग्स, हत्या के प्रयास और गोली चलाने जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. हबीबगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई एक घटना में आरोपी बनाई गई युवती के साथ वह फिलहाल फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.