ETV Bharat / state

Adipurush Controversy: नहीं थम रहा 'आदिपुरुष' का विरोध, भोपाल में बजरंग सेना ने मनोज मुंतशिर का पुतला फूंका

भोपाल में आदिपुरुष फिल्म के विरोध में बजरंग सेना ने फिल्म में विवादित डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर का पुतला फूंका. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने बजरंग सेना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनोज मुंतशिर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Bhopal Bajrang Sena burn effigy of Manoj Muntashir
भोपाल में बजरंग सेना ने मनोज मुंतशिर का पुतला फूंका
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:30 PM IST

भोपाल में बजरंग सेना ने मनोज मुंतशिर का पुतला फूंका

भोपाल। आदिपुरुष फिल्म को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में बजरंग सेना ने फिल्म में विवादित डायलॉग स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर का पुतला फूंका. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने बजरंग सेना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंतशिर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बजरंग सेना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फिल्म में जिस तरह के संवाद लिखे गए, वह लेखक की ओछी मानसिकता को दर्शाता है. भगवान राम और भगवान हनुमान हम सबके आराध्य हैं. उनका अपनाम करने वाले स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया ने आरोप लगाया कि मुंतशिर ने फिल्म के जरिए हमारे आराध्य को बदनाम करने की कोशिश की है. बता दें बजरंग सेना पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हो चुकी है.

फिल्म का इसलिए हो रहा विरोधः फिल्म आदिपुरुष को लेकर दर्शकों में जमकर उत्साह था, लेकिन फिल्म रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गई. सबसे ज्यादा विवाद फिल्म के संवाद को लेकर हुआ. फिल्म से जुड़ा क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह क्लिप कपड़ा तेरे बाप का... वाले दृश्य का है. हालांकि विवाद के तूल पकड़ने के बाद फिल्म राइटर मनोज मुंतशिर फिल्म के डायलॉग बदलने की बात कह चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस ने भाजपा की चुप्पी पर उठाए सवालः वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि आखिर इस मामले में बीजेपी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश बुंदेला ने आरोप लगाया कि धर्म और संस्कृति की राजनीति करने वाले बीजेपी आखिर इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से क्यों परहेज कर रही है. दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश के नेता तक इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि हमारे आस्था पुरुष को बदनाम करने वाले मनोज मुंतशिर मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के गले के हार रहे हैं.

भोपाल में बजरंग सेना ने मनोज मुंतशिर का पुतला फूंका

भोपाल। आदिपुरुष फिल्म को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में बजरंग सेना ने फिल्म में विवादित डायलॉग स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर का पुतला फूंका. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने बजरंग सेना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंतशिर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बजरंग सेना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फिल्म में जिस तरह के संवाद लिखे गए, वह लेखक की ओछी मानसिकता को दर्शाता है. भगवान राम और भगवान हनुमान हम सबके आराध्य हैं. उनका अपनाम करने वाले स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया ने आरोप लगाया कि मुंतशिर ने फिल्म के जरिए हमारे आराध्य को बदनाम करने की कोशिश की है. बता दें बजरंग सेना पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हो चुकी है.

फिल्म का इसलिए हो रहा विरोधः फिल्म आदिपुरुष को लेकर दर्शकों में जमकर उत्साह था, लेकिन फिल्म रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गई. सबसे ज्यादा विवाद फिल्म के संवाद को लेकर हुआ. फिल्म से जुड़ा क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह क्लिप कपड़ा तेरे बाप का... वाले दृश्य का है. हालांकि विवाद के तूल पकड़ने के बाद फिल्म राइटर मनोज मुंतशिर फिल्म के डायलॉग बदलने की बात कह चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस ने भाजपा की चुप्पी पर उठाए सवालः वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि आखिर इस मामले में बीजेपी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश बुंदेला ने आरोप लगाया कि धर्म और संस्कृति की राजनीति करने वाले बीजेपी आखिर इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से क्यों परहेज कर रही है. दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश के नेता तक इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि हमारे आस्था पुरुष को बदनाम करने वाले मनोज मुंतशिर मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के गले के हार रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.