भोपाल। आगामी विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सदन में अतिरिक्त कुर्सियां लगाई जाएंगी. इसके लिए विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और विपक्ष के नेता द्वारा सदन का निरीक्षण करने के बाद विधानसभा सचिवालय द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. सदन में विधायकों और मंत्रियों के दो चेयर के बीच में अतिरिक्त कुर्सी लगाई जाएंगी, ताकि पर्याप्त दूरी बनाए रखी जाए.
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. 5 दिन के सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय तैयारियों में जुटा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा सचिवालय में इसके बचाव के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा पहुंचने वाले सभी मंत्रियों, विधायकों और उनके सहायकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. और हैंड सेनिटाइजर कराने के बाद ही विधानसभा में प्रवेश दिया जाएगा. विधानसभा सत्र के दौरान सीमित लोगों को ही विधानसभा में प्रवेश की अनुमति होगी. विधायकों के ड्राइवर और अन्य लोगों को विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्हें रोकने के लिए विधानसभा के बाहर ही टेंट लगाया जाएगा.
सदन को दो बार किया जाएगा सेनिटाइज
विधानसभा की कार्रवाई के दौरान सदन को हर दिन 2 बार सेनिटाइज किया जाएगा. विधान सभा सचिवालय के प्रमुख सचिव के मुताबिक विधानसभा शुरू होने के बाद हर दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले और खत्म होने के बाद दो बार सेनिटाइज किया जाएगा. विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव ए पी सिंह के मुताबिक विधानसभा सदन की कार्रवाई के दौरान मंत्रियों और विधायकों की कुर्सियों के बीच में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, ताकि एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाई रखी जाए.