भोपाल। दुनिया भर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस से जंग में कई लोग अपने-अपने तरीके से लड़ रहे हैं. कोई वीडियो जारी कर तो कोई संदेश देकर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहा है. बॉलीवुड स्टार दबंग खान ने एक वीडियो जारी कर अपील की है. सलमान खान के अपील वाले वीडियो को एमपी बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है, जिसे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी रिट्वीट किया है.
सलमान खान ने मुरादाबाद में मेडिकल स्टॉफ पर किए गए हमले पर नाराजगी जताई है. सलमान ने कहा कि जो हमारा इलाज कर रहे हैं, लोग उन्हीं पर पत्थर बरसा रहे हैं. पत्थर मारने वाले और क्वारेंटाइन से भागने वाले भागकर कहां जाएंगे. उन्हें सोचना चाहिए कि वे भागकर जिंदगी की तरफ जा रहे हैं या मौत की तरफ. अगर डॉक्टर इलाज न करते और पुलिस सड़क पर न होती तो चंद जोकरों की वजह से कई लोगों को इस संकट से जूझना पड़ता.
वहीं दूसरे राज्यों से पलायन करने वाले मजदूरों को लेकर सलमान ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मजबूरी हो सकती है, फिर भी उनके जज्बे को सलाम करते हैं. वहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार के काम को सराहा है. उन्होंने कहा कि देश में बहुत अच्छा काम हुआ है.
-
“कोरोना से लड़ाई में बहुत अच्छा काम हो रहा है और ऐसा लग रहा है कि पूरा हिंदुस्तान वाकई एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। लेकिन चंद लोगों की वजह से ये बीमारी फैलती जा रही है।
— BJP (@BJP4India) April 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम सब रहें या कोई ना रहे, तय कर लो!”@BeingSalmanKhan का ये संदेश सबको सुनना चाहिए और इस पर अमल करना चाहिए। pic.twitter.com/gCNotImprE
">“कोरोना से लड़ाई में बहुत अच्छा काम हो रहा है और ऐसा लग रहा है कि पूरा हिंदुस्तान वाकई एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। लेकिन चंद लोगों की वजह से ये बीमारी फैलती जा रही है।
— BJP (@BJP4India) April 16, 2020
हम सब रहें या कोई ना रहे, तय कर लो!”@BeingSalmanKhan का ये संदेश सबको सुनना चाहिए और इस पर अमल करना चाहिए। pic.twitter.com/gCNotImprE“कोरोना से लड़ाई में बहुत अच्छा काम हो रहा है और ऐसा लग रहा है कि पूरा हिंदुस्तान वाकई एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। लेकिन चंद लोगों की वजह से ये बीमारी फैलती जा रही है।
— BJP (@BJP4India) April 16, 2020
हम सब रहें या कोई ना रहे, तय कर लो!”@BeingSalmanKhan का ये संदेश सबको सुनना चाहिए और इस पर अमल करना चाहिए। pic.twitter.com/gCNotImprE
कैलाश विजयवर्गीय ने एमपी बीजेपी के ट्विटर पर अपलोड वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना से लड़ाई में बहुत अच्छा काम हो रहा है और ऐसा लग रहा है कि पूरा हिंदुस्तान वाकई एक दूसरे से जुड़ा हुआ है, लेकिन चंद लोगों की वजह से ये बीमारी फैलती जा रही है. हम सब रहें या कोई न रहें, तय कर लो. सलमान का ये संदेश सबको सुनना चाहिए और इस पर अमल करना चाहिए.