भोपाल: ई टेंडरिंग घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई की है. ईओडब्ल्यू की टीम ने ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन कंपनी के 3 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.
ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन कंपनी के जिन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें दो डायरेक्टर दिनेश चौधरी, अरुण चतुर्वेदी और एक मार्केटिंग मैनेजर सुमित गोलवलकर शामिल है. ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश देकर ऑस्मो कंपनी के भोपाल स्थित दफ्तर पर सर्चिंग भी की हैं, बताया जा रहा है कि ई टेंडरिंग छेड़छाड़ में ऑस्मो कंपनी के कंप्यूटर्स का आईपी एड्रेस सामने आया है.
गिरफ्तार किए गए ऑस्मो कंपनी के दोनों डायरेक्टर्स और मार्केटिंग मैनेजर से अब ईओडब्ल्यू की टीम पूछताछ कर रही है. पूछताछ में खुलासा होगा कि आखिरकार किसकी मिलीभगत से इस तरह की छेड़छाड़ ई टेंडरिंग से की गई है. इस मामले में कई व्हाइट कॉलर लोगों की भी गिरफ्तारियां हो सकती है. ई टेंडरिंग घोटाले को लेकर ईओडब्ल्यू ने बुधवार को एफआईआर दर्ज की है, जिसमें कई कंपनियों और अधिकारी-कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है.