हरिद्वार: बीजेपी विधायक कुंवर चैंपियन के खिलाफ भाजपा संगठन कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. मध्यप्रदेश के पूर्व CM और भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विधायक चैंपियन के खिलाफ पार्टी से निष्कासन की संस्तुति हाईकमान को भेज दी गई है. शिवराज ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें कि हाल ही में अपनी करतूतों की वजह से पार्टी ने विधायक चैंपियन को 3 महीने के लिए निष्कासित किया था. इस बात को अभी लगभग एक महीना ही हुआ है और इस बिगड़े विधायक ने शराब के नशे में धुत होकर हाथ में रायफल और पिस्टल लेकर गाली-गलौच कर डांस किया. जिसका वीडियो वायरल हो गया. इस बार उनका ये वायरल वीडियो उनके राजनीतिक कैरियर के लिए घातक साबित हो सकता है.
धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वायल वीडियो का भारतीय जनता पार्टी ने संज्ञान लिया है. इससे पहले भी उनको अनुशासनहीनता के लिए 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. अब उनके निष्कासन के लिए केंद्र में सिफारिश कर दी गई है. पार्टी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वह कोई भी हो.
वहीं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने के सवाल पर शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार गिराने की उनकी कोई योजना नहीं है. सरकार के कर्म ही ऐसे हैं कि वह अपने ही बोझ से गिर जाएगी. उनकी पार्टी के ही लोग अपनी पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं.