भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह को धमकी भरा पत्र और केमिकल भेजने वाले आरोपी को एटीएस टीम ने महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम सैयद रहमान है जो पेशे से डॉक्टर है. हालांकि भोपाल पुलिस के अधिकारी और एमपी एटीएस की टीम फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रही है.
कुछ दिन पहले ही भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह को एक धमकी भरा पत्र और केमिकल पोस्ट के जरिए मिला था. जिसके बाद भोपाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की थी. बताया जा रहा है कि एमपी एटीएस की टीम ने धमकी भरा पत्र भेजने वाले आरोपी को महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार कर लिया है.
एटीएस की टीम आरोपी को अपने साथ भोपाल लेकर आएगी. यहां उससे बारीकी से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगा की धमकी भरा पत्र और केमिकल साध्वी को भेजने के पीछे उसका क्या मकसद था.