भोपाल/ गुजरात। मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में लोगों को PAYTM KYC इलेक्ट्रिक बल्ब मिलने का प्रलोभन देकर साइबर क्राइम करने वाले आरोपी प्रशांत शाह को अहमदाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी PAYTM KYC इलेक्ट्रिक बल्ब देने का लालच देकर लोगों से उनके फिंगर प्रिंट ले लेता था. इसके जरिए वे लोगों का पूरा डेटा भी चुरा लेता था.
कैसे हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक गुजरात में एक फरियादी ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. आरोपी ने फरियादी के साथ 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. फरियादी ICICI बैंक का कस्टमर था. आरोपी अब तक टोटल 91 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. और उनसे 18 लाख 94 हजार 500 रुपए ठग चुका है.
साइबर क्राइम ने की जांच
फरियादी की रिपोर्ट पर जब पूरे मामले की जांच साइबर क्राइम ने की तो खुलासा हुआ कि मध्य प्रदेश में, कुछ लोग PAYTM के नाम से केवाईसी करते थे. यह विश्वास करते हुए कि सरकार उन्हें बाहरी आधार दे रही है. PAYTM KYC पाने के बहाने उन्हें अपना आधार कार्ड नंबर और अपना फिंगरप्रिंट ढूंढ लेते थे. आधार कार्ड संख्या और उंगलियों के निशान की नकल करने वाला डेटा अहमदाबाद में उत्कर्ष मानव संसाधन प्राइवेट लिमिटेड को भेजा गया था.